CBSE 10th 12th Board Exams 2021 की डेटशीट जारी हुई, अन्य लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें डिटेल्स
CBSE 10th 12th Board Exam 2021 date sheet: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी गई है. ये परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक होगी. सीबीएसई परीक्षा 2021 डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जायेगी.

CBSE 10th 12th Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट जारी किया जा चुका हैं. परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई परीक्षा डेट की का ऐलान दिसंबर 2020 में आयोजित एक वेबिनार के जरिए की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए उचित समय पर डेटशीट जारी की जायेगी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
बोर्ड की ओर से परीक्षा की डेटशीट जारी करने की तारीख और समय का ऐलान अभी नहीं किया गया है. परंतु इसकी घोषणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा स्टूडेंट्स से संपर्क करने के क्रम में आज 18 जनवरी 2021 को फिर से केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करने के लिए लाइव होंगें. इस लाइव वेबिनार में शिक्षा मंत्री से कई महीनों से चल रही ऑनलाइन क्लासेस पर बात कर सकते हैं. ज्ञात है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर के स्कूलों को मार्च 2020 में बंद करने का आदेश दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वेबिनार खास तौर पर केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए है. माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्टूडेंट्स से मेंटल हेल्थ के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं, जिन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. यह कहा जा रहा है कि पोखरियाल कक्षा 10वीं और 12वीं के उन स्टूडेंट्स को भी संबोधित कर सकते हैं जो 4 मई से शुरू होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे हैं.
आपको बतादें कि 18 जनवरी 2021 को राजस्थान और दिल्ली में भी स्कूल खोल दिए गए हैं. इस तरह मार्च 2020 से बंद स्कूलों को अब करीब –करीबी सभी केंद्रीय और राज्य बोर्डों के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है.
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 की तारीखों का ऐलान किया था. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 4 मई से शुरू होकर 10 जून 2021 तक और प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से स्कूलों में होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI