एक्सप्लोरर
बिहार के पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्यापकों की भर्ती हुई आसान, पढ़े पूरी खबर
बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला. पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेजों में बिना गेट-नेट के होगी शिक्षकों की नियुक्ति

Sarkari Naukri Latest News and Updates
Bihar Polytechnic & Engineering Colleges Teachers Recruitment 2020: बिहार सरकार ने पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षकों के लिए गेट और नेट परीक्षा की अनिवार्यता खत्म कर दी है. इससे इन कालेजों में भर्ती आसान हो गई है. यह निर्णय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बिहार कैबिनेट ने यह फैसला अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पिछले वर्ष बनाए गए नियमों के संदर्भ में लिया है. इस फैसले से पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होने के लिए अब वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगें, जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट, GATE) और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) की परीक्षा नहीं पास की है.
बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब केवल 40 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके साथ अभ्यर्थियों को 60 नंबर उनके अनुभव, शोध पुस्तक प्रकाशन, संगोष्ठी, अनुसंधान मार्ग दर्शन के लिए वेटेज के रूप में दिए जाएंगे.
इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में पॉलीटेक्निक शिक्षा संवर्ग और अभियंत्रण शिक्षकों की सेवा नियमावली 2020 के गठन को मंजूरी दी गई. यह बैठक 12 फ़रवरी 2020 को हुई थी.
विदित हो कि GATE परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस सहित देश के सात आईआईटी संस्थान करते हैं. जिनमें बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की के आईआईटी संस्थान शामिल हैं. GATE परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा किए गए स्कोर के आधार पर ही उन्हें एमटेक या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर& डॉक्टोरल प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है. इसके आलावा गेट के स्कोर पर ही कई सारी सरकारी संस्थानों/कंपनियां में भर्ती किया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk