Bihar BEd Counseling 2021: बिहार बीएड CET सेकंड अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इस लिंक पर करें चेक
बिहार बीएड काउंसलिंग 2021 की शुरुआत 1 सितंबर 2021 को हुई थी. रिवाइज्ड कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार आज आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट को चेक कर सकेंगे.

Bihar BEd Counseling 2021: बिहार बीएड CET सेकंड अलॉटमेंट लिस्ट आज 11 अक्टूबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की जाएंगी उन्हें 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 3 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. राउंड वन अलॉटमेंट लिस्ट 18 सितंबर 2021 को जारी की गई थी. बिहार बीएड CET परीक्षा 13 अगस्त 2021 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. 24 अगस्त को घोषित परिणामों के अनुसार, लगभग 1.12 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. रिवाइज्ड बिहार बीएड काउंसलिंग 2021 नोटिफिकेशन में कहा गया है कि डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और संबंधित कॉलेजों को रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 18 से 23 अक्टूबर तक होगी.
बिहार बीएड काउंसलिंग 2021: कैसे चेक करें बिहार BEd सेकंड अलॉटमेंट लिस्ट
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर उपलब्ध 'बिहार बी.एड सीईटी 2021 काउंसलिंग' लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज फिर से खुल जाएगा, जहां आप लॉग इन करने के लिए यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर सकते हैं.
- अलॉटमेंट लेटर चेक करें और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट भी लेकर रख लें.
24 अक्टूबर को बची हुई रिक्तियों की घोषणा की जाएगी
तीसरा राउंड केवल बिहार बीएड काउंसलिंग 2021 के राउंड 2 के समापन के बाद उपलब्ध रिक्त सीटों के आधार पर आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय 24 अक्टूबर को बची हुई रिक्तियों की घोषणा करेगा. शेष सीटों के लिए स्पॉट प्रवेश होगा और 25 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
MHT CET 2021: PCM, PCB और आर्किटेक्चर की आंसर-की आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















