क्या आपको पता हैं भगवंत सिंह मान से जुड़ी ये खास बातें, जरूर देखें
आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह मान एक हास्य कलाकार रहे हैं. उन्होंने कई कॉमेडी फेस्टिवल व इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लिया है.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सबको चौका दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम आदमी पार्टी की जीत में एक व्यक्ति बहुत बड़ा किरदार है. जिनका नाम है भगवंत सिंह मान. वह भारतीय राजनीतिज्ञ और पंजाब से सांसद हैं. लेकिन अब भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरा बनाया था. जिसका उनकी पार्टी को काफी फायदा भी मिला पार्टी ने राज्य में 92 सीटों पर जीत हासिल की और विपक्षी पार्टियों को कहीं टिकने का मौका ही नहीं दिया. यहां तक की पंजाब के सीएम चन्नी तक अपनी सीट नहीं बचा पाए.
ये है योग्यता
राजनीति में आने से पूर्व भगवंत सिंह मान एक हास्य कलाकार रहे हैं. मान आम आदमी पार्टी के ऐसे नेता हैं, जिनके जमीन और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर चाहने वाले हैं. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब राज्य के ही संगरूर के एक गांव में हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत चुनावी हलफनामे के अनुसार भगवंत मान की शैक्षणिक योग्यताएं 12वीं पास है. जानकारी अनुसार बीकॉम करने के लिए एक कॉलेज में उन्होंने एडमिशन लिया था, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी थी. उन्होंने कई कई कॉमेडी फेस्टिवल व इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है. वह 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पूर्व में मान पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से जुड़े रहे हैं. उन्होंने साल 2012 में इसी पार्टी में रहते चुनाव लड़ा लेकिन हार हाथ लगी थी.
अनन्या ने पहले ही प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी का एग्जाम, जानें सक्सेस मंत्र
NEET UG ऊपरी आयु सीमा हटाई गई, यहां क्लिक कर जानें अधिक डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















