Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Allahabad University PG Counselling 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU)पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रक्रिया आज से शुरू कर देगा. ये प्रक्रिया 08 अक्टूबर तक चलेगी.
Allahabad University PG Counselling 2022 Registration: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजी कोर्स (PG Courses) के लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज शुरू करेगा. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन व डाक्यूमेंट्स अपलोड आज से 8 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की आधिकारिक साइट allduniv.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवार फॉर्म का वेरिफिकेशन और शुल्क का भूगरन भी 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2022 तक ही कर सकते हैं. पीजी काउंसलिंग के लिए डिटेल्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है.
ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स
- कक्षा 10, 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- अन्य विश्वविद्यालय के लिए प्रवास प्रमाण पत्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- हाल का जाति प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- गैप ईयर के लिए अंडरटेकिंग डाउनलोड करें
- प्रवेश वेबसाइट से रैगिंग विरोधी फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भरें
इसके अलावा हर कोर्स के लिए अलग से कट ऑफ जारी किया गया है. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रत्येक कोर्स के लिए कट-ऑफ मेंशन किया गया है. छात्र जिस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उसकी कट-ऑफ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक करें कट ऑफ लिस्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर दिए गए एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर छात्र के सामने एक नया पेज खुलेगा
- स्टेप 4: इस पेज पर पाठ्यक्रमों के साथ उल्लेखित की गई पहली कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं
- स्टेप 5: फिर छात्र जिस सब्जेक्ट के लिए आपने आवेदन किया है, उसके लिए आवश्यक कट-ऑफ अंक देखें
- स्टेप 6: अंत में छात्र भविष्य के लिए कट-ऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट भी निकाल लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI