Kerala: कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 26 मई से अन्य क्लासेस के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
केरल के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई है. बता दें कि राज्य में अन्य कक्षाओं के लिए, प्रवेश प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी. पैरेंट्स वेबसाइट के ऑनलाइन एडमिशन टैब के अंडर प्रवेश फॉर्म पा सकते हैं.

केरल के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 26 मई 2021 से अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश शुरू हो जाएगी. बता दें कि कक्षा 1 के प्रवेश फॉर्म वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
माता-पिता वेबसाइट के ऑनलाइन एडमिशन टैब के तहत फॉर्म पा सकते हैं. एडमिशन प्रोसेस के लिए पैरेंट्स को गाइड करने हेतु एक वीडियो ट्यूटोरियल भी जारी किया गया है.
स्कूल एडमिशन ऑनलाइन किए जाएंगे
बता दें कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए, केरल सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि स्कूल एडमिशन ऑनलाइन smpoorna.kite.kerala.gov.inपर किया जाएगा. सरकार ने कहा था कि छात्रों को उनके स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट वेबसाइट पर मिलेंगे.
गौरतलब है कि रिपोर्टों के अनुसार, राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत करने का निर्णय लिया है.मातृभूमि की रिपोर्ट के अनुसार प्रमोशन प्रोसेस25 मई से पहले पूरी हो जाएगी.
कोविड-19 के चलते 12वीं परीक्षा की पेपर मूल्यांकन प्रक्रिया स्थगित
वहीं इस महीने की शुरुआत में, डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एंड हायर एजुकेशन ने प्लस टू हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन को स्थगित कर दिया था. ये प्रक्रिया 5 मई से शुरू होने वाली थी. संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.बता दें कि केरल प्लस टू की परीक्षाएं 8 अप्रैल को शुरू हुईं और 26 अप्रैल को समाप्त हुईं थी. हालांकि कोविड-19 महामारी के बीच थ्योरी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें
JNU की कैंपस में कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने की योजना, Alumni से मांगा फाइनेंशियल सपोर्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL