Video: सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ बिहार का लड़का, सुरीली आवाज में गाया 'ये मोह मोह के धागे', देखें वीडियो
Bihar Viral Video: एक बिहारी व्यक्ति का गाना गाने वाला विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है,इस वीडियो को जेडीयू के महासचिव निखिल मंडल ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है.

Bihar Viral Video: वैसे तो बिहार में कलाकारों का भंडार है. सोशल मीडिया के आ जाने से छोटे कलाकारों को लोगों तक पहुंचने में काफी सुविधा मिलती है. ऐसे में समस्तीपुर के एक युवक ने गाना गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसके बाद वह वायरल हो गया.
बिहार के समस्तीपुर जिला के हिमांशु यादव नाम के एक व्यक्ति के गाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उन्हें 'ये मोह मोह के धागे' गाने को बड़ी ही सुरीली आवाज़ में गाते हुए सुना जा सकता है. ट्विटर पर पोस्ट किये गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है.'बिहार में टैलेंट की कमी नहीं बस सही राह की जरूरत है. वायरल बॉय हिमांशु को भी @SonuSood भाई लिफ्ट करा दें. थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दें'. इस पोस्ट को सोनू सूद को भी टैग किया गया है. इस वीडियो को जेडीयू के महासचिव निखिल मंडल ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है.
#बिहार के समस्तीपुर के हिमांशु यादव को सुनिए, कमाल की सुरीली आवाज है।
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) March 21, 2023
बिहार में टैलेंट की कमी नहीं बस सही राह की जरुरत है।
वायरल बॉय हिमांशु को भी @SonuSood भाई लिफ्ट करा दें।
थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दें।#Bihar #ViralBoy #HimanshuYadav pic.twitter.com/080RRJg6WU
वीडियो पर लोगो ने क्या कहा
इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर हजारों लोग देख चुके हैं. लाइक कमेंट की तो मानो बरसात हो गई है. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस में एक सक्श ने कहा है कि ऐसे लोगों को सपोर्ट करना चाहिए और उनका वीडियो शेयर भी करना चाहिए. वही एक और शख्स ने कमेंट करके लिखा है कि तो इनको इंडियन आइडल (Indian Idol) के ऑडिशन में क्यों नहीं भेजे.
ये भी पढ़ें: Watch: रांची सहित पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया गया सरहुल पर्व, निकाली गई शोभा यात्रा, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















