Watch: सास- ससुर से लेकर ननद भौजाई की सुनती है बात, वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर मचा रहा है धमाल, देखें
Bihar Viral Video: नव विवाहित महिला जब ससुराल आती है, उस दौरान उस महिला का ससुराल में जो व्यवहार होता है उस पर एक महिला ने एक्टिंग की है. ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Instagram Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग विडियो बना-बनाकर अपलोड कर रहे हैं, जो अपने अनूठे कंटेंट की वजह से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार कि एक शादीशुदा औरत घर में कैसे रहती है उस पर एक्टिंग करती नजर आ रही है.
शादी के बाद जब कोई महिला अपने ससुराल आती है, तो उस पर कई जिम्मेदारियां डाल दी जाती हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक नई नवेली शादीशुदा महिला परिवार के हर सदस्य की बात सुनती नजर आ रही है. वह अपने पति से लेकर ससुर, सास, ननद, भाभी की बातें ध्यान से सुनती है. सारे लोगों को जी जी करके बात करती है.
वीडियो में दिख रही महिला भी बिहार से
वीडियो में जो महिला दिख रही है, वह भी बिहार से ही है. उनका नाम स्तुति आनन्द है. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. इनके लगभग हर वीडियो वायरल हो जाते हैं. इनकी कलाकारी की वजह से लोगों का उन्हें काफी सपोर्ट मिलता है. इस वीडियो को 1 लाख 61 हजार लाइक मिले हैं तो कमेंट की भी तादाद उतनी ही बड़ी है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वीडियो पर लोग दे रहे हैं रिएक्शन
वीडियो पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसमें कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये न्यू चाची हैं थोड़ी पुरानी होते ही अपना थप्पड़ भी लगाएगी. कुछ लोगों ने पुराने होने पर सारी अदाएं खत्म हो जाएंगी, इसी तरह के कई और कमेंट भी किए हैं.
ये बी पढ़ें: Watch: बिहार के इस म्यूजिकल ग्रुप की सोशल मीडिया पर धूम, अपनी आवाज से जीत रहे लोगों का दिल, देखें वीडियो
Source: IOCL






















