Mumbai News: मुंबई में जल्द खुलने वाले हैं 227 फ्री हेल्थ क्लीनिक, बिना एक पैसा दिए करा सकेंगे 139 मेडिकल टेस्ट
मुंबई में जल्द ही 227 मुफ्त हेल्थ क्लीनिक खुलेने वाले हैं. इनमें से 50 सेंटर 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. इन हेल्थ सेंटर्स पर एक सौ उनतालिस मेडिकल टेस्ट फ्री में कराए जा सकेंगे.
Free Health Centre: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल जल्द ही यहां लोग निशुल्क हेल्थ सेंटर (Free Health Centre) पर कई टेस्ट बिना एक पैसा दिए करा सकेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने मंगलवार को घोषणा की कि मुंबई (Mumbai) के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 227 मुफ्त स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे. यह पहल 2 अक्टूबर से 50 केंद्रों के शुभारंभ के साथ शुरू होगी. इन क्लीनिकों को हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे डिस्पेंसरी और पॉलीक्लिनिक कहा जाएगा.
केंद्रों पर 139 टेस्ट होंगे फ्री
अधिकारियों के अनुसार, इन केंद्रों पर कम से कम 139 मेडिकल टेस्ट नि: शुल्क किए जाएंगे, जो बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित किए जाएंगे. स्वास्थ्य केंद्रों में भी 34 पॉलीक्लिनिक होंगे. अधिकारी ने कहा कि क्लीनिक दो फॉर्मेट में संचालित होंगे- पोर्टकैबिन और कंक्रीट निर्माण.
25 से 30 हजार लोगों पर होगा एक क्लिनिक
एक अधिकारी ने कहा, “प्रति 25-30 हजार लोगों पर एक क्लिनिक होगा. इस क्लिनिक का समय मरीजों की सुविधा के अनुसार दो सत्रों में सुबह 7 बजे से 2 बजे तक और दोपहर 3 से 10 बजे तक रहेगा. क्लीनिक में एक एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और मल्टी पर्पज कार्यकर्ता होंगे. पॉलीक्लिनिक 2.5 लाख से 3 लाख की आबादी को पूरा करेगा और मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. ”गौरतलब है कि इन क्लिनिक के खुलने से गरीब जनता को काफी राहत मिलेंगी. अक्सर कई टेस्ट महंगे होने की वजह से लोग करा नहीं पाते हैं. लेकिन इन निशुल्क सेंटर पर बिना पैसा दिए टेस्ट कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























