ये हैं चीन के 'मुकेश अंबानी', अरबों की दौलत के हैं मालिक; नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान
China Richest Person: टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के फाउंडर झांग यिमिंग चीन के सबसे अमीर आदमी हैं. वह पूरी दुनिया के 24वें सबसे अमीर आदमी हैं.

China Richest Person: शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक का नाम तो आपने सुना ही होगा. आज हम आपको इसकी पेरेंट कंपनी ByteDance Ltd.के फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming) के बारे में बताने जा रहे हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, झांग यिमिंग का नेटवर्थ 57.5 बिलियन डॉलर है. अकेले इसी साल में ही उनकी संपत्ति में 13.6 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है, जो उन्हें दुनिया का 24वां सबसे अमीर आदमी बनाता है.
चीन के सबसे धनी व्यक्तियों में ये भी शामिल
चीन के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में झांग के बाद टेनसेंट के को-फाउंडर और सीईओ मा हुआतेंग (56.6 बिलियन डॉलर), नोंगफू स्प्रिंग के फाउंडर झोंग शानशान (54.1 बिलियन डॉलर), शाओमी के फाउंडर और सीईओ लेई जुन (44.9 बिलियन डॉलर) और पिंडुओडुओ के फाउंडर और पूर्व सीईओ कॉलिन हुआंग (43.2 बिलियन डॉलर) भी शामिल हैं. कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके अलीबाबा के फाउंडर जैक मा अब 39.6 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं.
अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं झांग
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच पॉपुलर टिकटॉक के मालिक झांग अपनी लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. अपनी लीडरशिप के लगभग एक दशक के बाद उन्होंने 2021 में कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया.
2021 में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, झांग ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों से कहा था कि वह बहुत ज्यादा सोशल नहीं हैं. उन्हें ऑनलाइन रहना, पढ़ना और म्यूजिक सुनना पसंद है. उन्होंने यह भी माना कि एक उनमें एक बेहतर मैनेजर बनने के लिए जरूरी स्किल्स की कमी है इसलिए वह नॉन-मैनेजरियल रोल के लिए ही ठीक हैं.
2012 से शुरू हुआ सफर
1983 में चीन के फुजियान प्रांत में पैदा हुए झांग ने 2005 में नानकाई यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है. 2012 में बाइटडांस के शुरू होने से पहले झांग ने ट्रैवल बुकिंग स्टार्टअप कुक्सुन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में भी काम किया.
सितंबर 2016 में TikTok (मूल रूप से Douyin नाम से) को लॉन्च किया. तब से यह दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्क में से एक है. सितंबर 2024 तक अमेरिका में इसके यूजर्स की संख्या 170 मिलियन से ज्यादा रही.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















