यूपी में योगी सरकार का तोहफाः 3.5 रुपये सस्ती हुई सीएनजी
यूपी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने सीएनजी को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है.

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लोगों को तोहफा दिया है. यूपी में सीएनजी के दाम 3.5 रुपये कम कर दिए गए हैं. अब सीएनजी से चलने वाले वाहनों को चलाने पर कम खर्च आएगा. यूपी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने सीएनजी को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है. प्रदूषण कम करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) साढ़े तीन रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कर दी है.
कैसे कम हुए सीएनजी के दाम दरअसल यूपी सरकार ने नेचुरल गैस पर टैक्स को घटा दिया है जिसके बाद सीएनजी के दाम में ये कटौती हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएनजी पर वैट घटाने की जानकारी दी. इसके तहत नैचुरल गैस पर वैट 26 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी पर ले आने का एलान किया गया. ये आदेश जल्द लागू हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























