Cyber Crime: बंद होंगे 18 लाख से ज्यादा सिम, साइबर क्राइम के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन
Online Fraud: पिछले साल 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा के साइबर क्राइम हुए हैं. इनसे निपटने के लिए बड़े पैमाने पर सिम बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.

Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. अब इनके खिलाफ सरकार की तरफ से बड़ा एक्शन होने जा रहा है. देश में 18 लाख से ज्यादा संदिग्ध सिम बंद होने वाले हैं. सभी टेलीकॉम कंपनियां इस सर्जिकल स्ट्राइक में सरकार का साथ देंगी. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन संदिग्ध सिमों के खिलाफ जांच की थी. इसमें पाया गया कि इन सिम कार्ड की मदद से कई तरह के वित्तीय अपराध किए जा रहे हैं.
एक ही मोबाइल में यूज हो रहे हजारों सिम
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पता चला है कि एक-एक मोबाइल में हजारों सिम कार्ड का प्रयोग किया जा रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (Department of Telecommunications) ने टेलीकॉम कंपनियों को 9 मई को आदेश दिया था कि 28220 मोबाइल फोन और लगभग 20 लाख सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका है. इनमें से 18 लाख सिम और हजारों मोबाइल फोन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. मोबाइल फोन और सिम कार्ड की मदद से हाल के दिनों के कई बड़े वित्तीय अपराध हुए हैं. ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में यह कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो गया था.
साल 2023 में 10,319 करोड़ रुपये के साइबर क्राइम हुए
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के अनुसार, साल 2023 में साइबर क्राइम का शिकार हुए लोगों को लगभग 10,319 करोड़ रुपये का चूना लगा था. संसद की एक समिति ने बताया था कि साल 2023 में वित्तीय अपराधों की लगभग 6.94 लाख शिकायतें दर्ज की गईं. अधिकारियों के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और टेलीकॉम कंपनियों से बचने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले लोग दूसरे टेलीकॉम सर्किल में जाकर सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही एक ही फोन में कई सिम बदलते रहते हैं. ये लोग सिर्फ कुछ कॉल करने के बाद ही सिम बदल देते हैं.
पिछले साल बंद किए गए थे 2 लाख सिम
पिछले साल भी टेलीकॉम कंपनियों ने साइबर क्राइम से जुड़े 2 लाख से ज्यादा सिम बंद किए थे. इसके बाद हरियाणा के मेवात में लगभग 37 हजार संदिग्ध सिम बंद किए गए थे. सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वो संदिग्ध सिमों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई करते रहें.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























