इन्फोसिस की तरह अब टीसीएस भी उठा सकती है ये कदम, ब्रोकरेज फर्म ने जताई संभावना
Stock Market News: हांगकांग ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि टीसीएस चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान लाभांश देने की बजाय 20,000 करोड़ रुपये के टेंडर ऑफर स्टाइल बायबैक का रास्ता अपना सकती है.

TCS buyback plan: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस के बारे में हांगकांग की ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वह बायबैक कर सकती है. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि कमजोर मांग के बीच इन्फोसिस की तरह टीसीएस भी इन्वेस्टर्स के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए इस तरह का कदम उठाते हुए बायबैक की घोषणा कर सकती है.
गौरतलब है कि इन्फोसिस की तरफ से हाल में इस तरह का ऐलान किया गया है. हालांकि, उससे पहले दिसंबर 2023 में टीसीएस की तरफ से बायबैक किया गया था.
इन्फोसिस के कदम पर टीसीएस
हांगकांग ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि टीसीएस चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान लाभांश देने की बजाय 20,000 करोड़ रुपये के टेंडर ऑफर स्टाइल बायबैक का रास्ता अपना सकती है.
शेयर बाजार में टीसीएस के शेयरों में अब बढ़त देखी जा रही है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि इन्फोसिस के स्टॉक्स बायबैक प्रस्ताव की घोषणा के बाद टीसीएस पर कमजोर माहौल के बीच भरोसा बनाए रखने का दबाव बना हुआ है.
खास बात ये है कि इन्फोसिस के बोर्ड की बैठक आज यानी 11 सितंबर को होनी है, जिसमें बायबैक को लेकर फैसला लिया जाएगा. अगर इस फैसले को मंजूरी मिल जाती है तो यह पिछले आठ वर्षों में इन्फोसिस का पांचवां बायबैक होगा. 2017 के अगस्त में इंफोसिस ने भी पहली बार शेयर बाय बैक का फैसला किया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























