Swiggy Share Price: शेयर बाजार के बिगड़े मूड का असर स्विगी के शेयर पर, पहली बार आईपीओ प्राइस से नीचे फिसला स्टॉक
Swiggy Stock Price: स्विगी का शेयर अपने लाइफटाइम हाई 617 रुपये से करीब 37 फीसदी गिर चुका है.

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी का स्टॉक पहली बार अपने आईपीओ प्राइस से नीचे जा फिसला है. मंगलवार 28 जनवरी 2025 के कारोबारी सेशन में स्विगी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये के नीचे 389.05 रुपये पर जा गिरा. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद ये पहला मौका है जब स्विगी का स्टॉक इस लेवल पर आया है.
आज के सेशन में स्विगी का शेयर 414.25 रुपये पर खुला. लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली का असर स्विगी के शेयर पर भी देखने को मिला है. स्विगी का स्टॉक पिछले क्लोजिंग 410.05 रुपये से करीब 5 फीसदी या 21 रुपये की गिरावट के साथ 389.05 रुपये पर आ गया. लिस्टिंग के बाद पहली बार स्टॉक 400 रुपये के नीचे जा फिसला है. फिलहाल शेयर में निचले लेवल से रिकवरी आई है और अब 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 404 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
स्विगी बीते साल नवंबर महीने में अपना आईपीओ लेकर आई थी. जोमैटो के बाद ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स क्षेत्र की दूसरी कंपनी स्विगी है जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई. स्विगी ने आईपीओ के जरिए 11700 करोड़ रुपये जुटाये थे. स्विगी का आईपीओ 6-8 नवंबर 2024 तक खुला हुआ था. हैंबाजार में लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मूड खराब होने के चलते स्विगी का आईपीओ महज 3.59 गुना ही भर सका था. आईपीओ के लिए कंपनी ने 371-390 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था.
लिस्टिंग के बाद से कई देसी विदेशी ब्रोकरेज हाउस स्विगी के स्टॉक को लेकर कवरेज रिपोर्ट जारी की है. जिसमें यूबीएस ने कहा है कि स्विगी का स्टॉक अगले 12 महीने में 500 रुपये के लेवल को पार करते हुए 515 रुपये तक जा सकता है. यूबीएस ने अपने रिपोर्ट में कहा था कि जोमैटो के मुकाबले स्विगी के लोअर स्केल को एडजस्ट करने के बाद हमारा मानना है कि जोमैटो के मुकाबले स्विगी का शेयर डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है . जिसके चलते ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी. यूबीएस के मुताबिक स्विगी के स्टॉक में तेजी की अपार संभावनाएं हैं. भारत में फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स मार्केट के तेज ग्रोथ का भरपूर फायदा स्विगी को होने वाला है.
ये भी पढ़ें
चीन का एक दांव और चारों खाने चित्त हो गया अमेरिका, DeepSeek AI ने ला दी Nvidia के शेयरों में तबाही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























