भारत-यूएस ट्रेड डील पर बातचीत से उछला बाजार, 250 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 25300 के पार
NSE BSE Sensex Nifty Latest Updates: विदेशी निवेशक उभरते बाजारों, खासकर भारत जैसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में, ज्यादा पूंजी निवेश कर सकते हैं. इससे इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिलेगा और रुपया भी स्थिर रह सकता है.

Stock Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 17 सितंबर 2025 को घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250 अंकों की छलांग लगाकर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 25,300 के ऊपर जाकर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी का रुझान देखा गया, जिससे बाजार को मजबूती मिली.
बाजार में मजबूती
विशेषज्ञों का कहना है कि फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक संकेत सकारात्मक बने हुए हैं और निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है. इसके साथ ही, घरेलू स्तर पर त्योहारों से पहले मांग में सुधार और जीएसटी दरों में कटौती का असर भी बाजार की धारणा को मजबूत कर रहा है.
भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक वार्ता को लेकर निवेशकों की नजर बनी हुई है. इसके साथ ही, यूएस फेडरल रिजर्व के फैसले पर भी बाजार का पूरा फोकस है. ब्याज दरों पर यूएस फेड का निर्णय बुधवार को आने वाला है और जानकारों का मानना है कि इस बार अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरों में कटौती कर सकता है.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर का कहना है कि नई जीएसटी दरों के लागू होने और त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद से वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामान (ड्यूरेबल्स) सेक्टर के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
भारतीय बाजारों पर असर
अगर यूएस फेड दरों में कटौती करता है तो इसका सीधा असर ग्लोबल लिक्विडिटी और कैपिटल फ्लो पर पड़ेगा. विदेशी निवेशक (FIIs) उभरते बाजारों, खासकर भारत जैसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में, ज्यादा पूंजी निवेश कर सकते हैं. इससे इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिलेगा और रुपया भी स्थिर रह सकता है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, दरों में कटौती से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट आएगी, जिससे विदेशी निवेशक भारतीय बॉन्ड और इक्विटी में निवेश को तरजीह देंगे. वहीं, घरेलू स्तर पर जीएसटी दरों में राहत और त्योहारों की मांग से एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में और मजबूती देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या आप 16 सितंबर तक नहीं फाइल कर पाए अपना आईटीआर? जानें अब क्या बच गया विकल्प
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















