यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से उछला बाजार, 210 अंक चढ़ा सेंसेक्स, इन्फोसिस समेत इन स्टॉक्स में तेजी
Stock Market Today on 12 September: एशियाई बाजार की बात करें तो वहां पर शानदार तेजी देखी गई है. हांगकांग का हैंगसेंग जहां 1.65 प्रतिशत उछला तो वहीं जापान का निक्केई 0.56 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया को कोस्पी 1.15 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.

Stock Market News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 12 सितंबर 2025 की शुरुआत बाजार में तेजी के साथ हुई है. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स जहां 210 अंक यानी 0.26 प्रतिशत ऊपर उछला तो वहीं निफ्टी 50 भी 25000 के ऊपर जाकर खुला है. इन्फोसिस के स्टॉक्स में बढ़त देखी जा रही है.
बाजार में क्यों तेजी?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार का कहना है कि वैश्विक बाजार में मजबूती बनी हुई है और अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखी जा रही है. 17 सितंबर को यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने अमेरिकी बाजार में मजबूती ला दी है. ऐसा माना जा रहा है कि करीब 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है.
एशियाई बाजार की बात करें तो वहां पर शानदार तेजी देखी गई है. हांगकांग का हैंगसेंग जहां 1.65 प्रतिशत उछला तो वहीं जापान का निक्केई 0.56 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.15 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. जबकि चीन का सीएसआई 300 भी 0.01 प्रतिशत चढ़ा. वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में भी मजबूती देखी गई और ऊंचाई पर बंद हुआ. डाउ जोन्स 1.36 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं एसएंडपी 500 0.85 प्रतिशत और नैस्डेक 0.72 प्रतिशत ऊपर उछला.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर की मानें तो अमेरिका की तरफ से भारत पर अप्रत्याशित रूप से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से मुख्य सूचकांक एक समय 24,400 अंक तक गिर गया था. उन्होंने कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के अमेरिका के सकारात्मक संकेतों से सूचकांक एक नए दायरे में चढ़ा. बाजार इसकी काफी उम्मीद कर रहा था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















