Stock Market Today Highlights: शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 402 और निफ्टी 110 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र मंगल साबित हुआ है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में खरीदारी रही जिसके बाद सेंसेक्स 402 तो निफ्टी 110 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है.

Background
Stock Market Today Live: मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 18,626 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जिसके बाद माना जा रहा है कि भारतीय बाजार तेजी के साथ खुल सकता है.
ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेत
अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. डाओ जोंस 528 अंक तो नैसडैक 139 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. जिसके बाद एशियाई शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी जा रही है जो भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. Nikkei 0.37 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 1.02 फीसदी, हैंगसेंग 0.58 फीसदी, कोस्पी 0.20 फीसदी, सेट कॉम्पोजिट 0.16 फीसदी, जर्काता 0.63 फीसदी, शंघाई 0.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. केवल ताईवान का शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
घरेलू - विदेशी निवेशकों की खरीदारी
सोमवार 12 दिसंबर को घरेलू निवेशकों ने कैश मार्केट में 695 करोड़ रुपये के शेयर्स की खऱीदारी की है. वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 139 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की है. बीते चार ट्रेडिंग सेशन से लगातार घरेलू संस्तागत निवेशक बाजार में खरीदारी कर रहे हैं.
खुदरा महंगाई दर में गिरावट से राहत
नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 11 महीने के निचले लेवल 5.88 फीसदी पर जा लुढ़का है. अप्रैल में महंगाई दर ने 7.79 फीसदी के आंकड़े को छूआ था. जिसके बाद पांच बार आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया और रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया जिसके बाद कर्ज महंगा हो गया है. हालांकि देश में औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स आईआईपी में 4 फीसदी की गिरावट आई है.
कच्चे तेल में उछाल
कच्चे तेल के दामों ने यूटर्न ले लिया है. 76 डॉलर के नीचे फिसलने के बाद कच्चे तेल के दाम 79 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचा है.
बेहद मंगल साबित हुआ आज का कारोबारी सत्र
भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल साबित हुआ है. सेंसेक्स 402 अंकों के उछाल के साथ 62,553 तो निफ्टी 110 अंकों के उछाल के साथ 16,808 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक 44000 के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने से कुछ ही फासले पर रह गया. लेकिन बैंकिंग स्टॉक्स बाजार के स्टार रहे. यस बैंक के शेयर में 15 फीसदी तक की तेजी देखी गई, मायूस कर रहे आईटी स्टॉक्स में खरीदारी लौटी. टाटा कम्यूनिकेशन 7 फीसदी के उछाल के साथ 1367 रुपये पर बंद हुआ है.
म्यूचुअल फंडों ने IPO में किया जबरदस्त निवेश
क्या आप जानते हैं कि नवंबर में आए सभी IPOs में म्यूचुअल फंडों ने निवेश किया है? म्यूचुअल फंडों ने ग्लोबल हेल्थ में 980 करोड़, Archean Chemical में 930 करोड़, बिकाजी फूड्स में 530 करोड़, फ्यूजन माक्रो फाइनेंस में 350 करोड़, केनस टेक्नोलॉजी में 220 करोड़, Fivestar Biz Fin में 140 करोड़, Keystone Realtors में 100 करोड़ और Inox Green में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























