हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, 250 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी 25300 से नीचे
Stock Market Today: निवेशकों में अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताएं हैं और साथ में पहली तिमाही के नतीजे से पहले सर्तकता का रूख भी बनाए हुए हैं. इसके चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई.

Stock Market Today: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार, 11 जुलाई को लाल निशान में खुले. बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 83,190.28 से 369.52 अंक या 0.44 परसेंट नीचे 82,820.76 पर खुला. इसी तरह से NSE निफ्टी 50 अपने पिछले बंद 25,355.25 से 99.75 अंक या 0.39 परसेंट गिरकर 25,255.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
IT स्टॉक पर बढ़ा दबाव
टैरिफ को लेकर आशंकाओं और पहली तिमाही के नतीजे से पहले निवेश सर्तकता का रूख अपनाए हुए हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई, लेकिन यह अभी भी 191.66 अंक गिरकर 82,998.62 पर है, जबकि निफ्टी 44.55 अंक गिरकर 25,310.70 पर कारोबार कर रहा. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में TCS, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HCLटेक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स शुरुआती बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे.
गुरुवार को निफ्टी-50 इंडेक्स 0.47 परसेंट की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ था. 0.45 परसेंट फिसलकर बैंक निफ्टी की भी क्लोजिंग 56,956.00 पर हुई थी. इस दौरान आईटी, एफएमसीजी और फार्मा जैसे कई प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, धातु और रियल्टी में बढ़त दर्ज की गई. वहीं, एशियाई बाजार में मिलाजुला रूख देखने को मिला. जबकि अमेरिकी शेयर बाजार की क्लोजिंग बंपर तेजी के साथ हुई. S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स हाई लेवल पर बंद हुए.
शेयर बाजार में गिरावट के मिले थे संकेत
जहां तक रही आज की बात, तो शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं. द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, निचले स्तर पर सपोर्ट जोन 25,250-25,200 के रेंज में है, जबकि ऊपरी स्तर पर रेसिस्टेंस लेवल 25,400 और 25,500 पर हैं. अगर गिफ्ट निफ्टी की बात करें, तो यह 25,277 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 144 अंकों की गिरावट को दर्शाता है. इससे आज शेयर बाजार के नेगेटिव शुरुआत होने की ओर इशारा मिल रहे हैं.
फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया, आनंद राठी में टेक्नीकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में टेक्नीकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर शिजू कुथुपालक्कल ने आज के लिए FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (NYKAA), ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, BF यूटिलिटीज लिमिटेड, हबटाउन लिमिटेड और पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड इन आठ स्टॉक्स की सिफारिश की है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL