Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, IT Sector में तेजी
Stock Market: कल की मामूली गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में फिर तेजी रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.

Stock Market: कल की मामूली गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में फिर तेजी रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. बुधवार को ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स 214.17 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 58,350.53 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 42.70 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,388.15 के लेवल पर बंद हुआ है.
किन शेयर्स में रही गिरावट?
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 13 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा 17 कंपनियों के शेयर्स में तेजी रही है. आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर्स की लिस्ट में मारुति टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा सन फार्मा, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एलटी के स्टॉक्स में भी बिकवाली रही है.
किन शेयर्स में रही तेजी?
अगर तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट देखें तो आज टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहा है. टेक महिंद्रा 2 फीसदी की तेजी के साथ 1052 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा टीसीएस, इंफोसिस, टाटइन, एशियन पेंट्स, ICICI Bank, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, विप्रो, पॉवर ग्रिड, HDFC Bank, NTPC, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर्स भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
किन सेक्टर्स में रही तेजी?
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
गिरावट वाले सेक्टर्स की लिस्ट में निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में बिकवाली हावी रही है.
यह भी पढ़ें:
IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर
DA Hike News Update: चुनाव में पहले सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 5 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























