दो साल में दोगुना करने वाला स्टॉक फिर उड़ान भरने को तैयार, पैसा लगाने से पहले देखें इसके शेयर
Multibagger Stock: वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर वित्त वर्ष 2028 के दौरान एसजेएस की रिवैन्यू ग्रोथ में करीब 17.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. जबकि इसके अगर मुनाफे की बात करें तो यह 20.1 प्रतिशत की रफ्तार से चढ़ा है.

SJS Enterpreises Share: शेयर बाजार पूरी तरह से संभावनाओं का खेल है, जहां पर बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणियां धरी की धरी रह जाती है. जबकि छोटे निवेशक अपनी मामूली समझ से भी मालामाल हो जाते हैं. आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो है एसजेएस एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर. इस कंपनी के शेयर ने इससे पहले ऐसा धमाल मचाया कि महज 2 साल में ही पैसे दोगुने कर दिया. एक बार फिर से ये शेयर धमाल मचाने के लिए तैयार खड़ा है.
इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में पिछले दो सालों के दौरान एक सौ बीस प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है. बीते एक महीने में एसजेएस के शेयर की कीमत में करीब 11 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है.
एसजेएस में ग्रोथ की संभावना
वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर वित्त वर्ष 2028 के दौरान एसजेएस की रिवैन्यू ग्रोथ में करीब 17.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. जबकि इसके अगर मुनाफे की बात करें तो यह 20.1 प्रतिशत की रफ्तार से चढ़ा है. इस स्टॉक में इस समय ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटी को काफी संभावनाएं दिख रही है.
उसका कहना है कि ये रणनीतिक अधिग्रहण पॉलिसी और मजबूत मार्केट स्थिति की वजह से इस शेयर में आगे भी इसी तरह की मजबूती देखने को मिलेगी. एलारा ने एजजेएस पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1710 रुपये तय किया है.
ब्रोकरेज फर्म ने दी 'बाय' रेटिंग
ऐसा माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2028 तक एसजेएस का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 23.5 प्रतिशत और रिटर्न ऑन इक्विटी 19.4 प्रतिशत रहेगा. कंपनी की तरफ से डेकल, क्रोम, ऑप्टिकल इंटरफेस निर्माण की क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा और इसके लिए कंपनी की तरफ से वित्त वर्ष 2026 के दौरान 160 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























