शेयर बाजार में मची हाहाकार के बीच इस कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा, लग गया 20 परसेंट का अपर सर्किट
Share Market: आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार का मूड लगातार नौवें दिन बिगड़ा रहा. हालांकि, इस बीच एक कंपनी के शेयर में इतना उछाल आया कि इसमें 20 परसेंट का अपर सर्किट लग गया.

Share Market: भारतीय शेयर मार्केट इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. सोमवार को भी लगातार नौवें सत्र में शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इसी बीच एक कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. यहां बात की जा रही है कि क्रोसिन की गोली और सिरप बनाने वाली कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd) की. आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयर में 20 परसेंट का अपर सर्किट लग गया और इसी के साथ इसकी कीमत में 2421.30 रुपये तक का उछाल आया.
कंपनी को हुआ जबरदस्त प्रॉफिट, रेवेन्यू भी खूब बढ़ा
शेयरों में आज इस तेजी के चलते कंपनी को खूब प्रॉफिट हुआ, कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा. बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर की क्लोजिंग 2017.75 रुपये पर हुई थी और सोमवार को इसकी ओपेनिंग बढ़त के साथ 2239.95 रुपये पर हुई. सोमवार को कारोबारी सत्र के बीच में इसमें कुछ गिरावट भले ही आई, लेकिन फिर इसमें गजब की तेजी आई और कंपनी का शेयर 20 परसेंट के अपर सर्किट में पहुंच गया. दोपहर के एक बजे के करीब कंपनी का शेयर 17.86 परसेंट की उछाल के साथ 2378.10 रुपये तक पहुंच गया.
क्यों कंपनी के शेयर में आया उछाल?
अब सवाल यह आता है कि कंपनी के शेयर में आज इतनी जबरदस्त तेजी क्यों आई? इसका जवाब है चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का शानदार परफॉर्मेंस. शुक्रवार को मार्केट बंद होने से पहले कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इससे पता लगा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को 230 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ और इसी दौरान कंपनी का रेवेन्यू 18 परसेंट बढ़कर 949 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
ना कोई झंझट, न कोई फिक्र और रिटर्न गारंटीड; पोस्ट ऑफिस की इन Saving Schemes पर आप भी डालें एक नजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















