शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरा
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने बृहस्पतिवार को 739.43 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक 493.95 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.

मुंबईः विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े शेयरों की तेजी के दाम चढ़े. आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिर गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 41 हजार आठ सौ के पार पहुंच गया.
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 22.70 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,284.65 अंक पर चल रहा था. एक समय यह अपने उच्च स्तर 12,284.65 अंक पर चल रहा था.
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने बृहस्पतिवार को 739.43 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक 493.95 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.
कच्चे तेल के भाव में तेजी और अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे गिरकर 71.15 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रिटर्न नहीं हुई है प्रोसेस, अपनाएं ये उपाय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















