रुपया 18 महीने के निचले स्तर पर फिसला, 38 पैसे टूटकर 68.42 पर बंद
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी करेंसी डॉलर की तुलना में 38 पैसे लुढ़ककर लगभग 18 महीने के निचले स्तर 68.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

नई दिल्लीः जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार चढ़ रहे हैं वहीं रुपये की कीमत में लगातार गिरावट आती जा रही है. आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी करेंसी डॉलर की तुलना में 38 पैसे लुढ़ककर लगभग 18 महीने के निचले स्तर 68.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
29 नवंबर 2016 के बाद का सबसे निचला बंद स्तर भारतीय करेंसी के लिए यह 29 नवंबर 2016 के बाद का यह सबसे निचला बंद स्तर है जब यह 68.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
कारोबारियों का कहना है कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी और इससे भारत के इंपोर्ट बिल में बढ़त की आशंका से राजकोषीय मोर्चे पर चिंताएं बनी हुई हैं. अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक मोर्चे पर जारी खींचतान से भी बाजार पर निगेटिव असर देखा गया और रुपये में गिरावट देखी गई.
सुबह रुपया 68.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुला सुबह रुपया 68.15 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. कारोबार के दौरान इसमें गिरावट जारी रही और यह 68.46 रुपये तक लुढ़का. रुपया आखिरकार 38 पैसे की गिरावट के साथ 68.42 रुपये प्रति डॉलर बंद हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























