अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर घटकर एक साल के निचले स्तर परः 3.31% पर आई
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खाने-पीने की वस्तुओं के दाम 0.86 फीसदी घटे. सितंबर में इनकी कीमतों में 0.51 फीसदी का इजाफा हुआ था.

नई दिल्लीः फल, प्रोटीन प्रोड्क्ट्स और खाने पीने की वस्तुओं के दाम घटने से अक्टूबर महीने में रिटेल महंगाई दर घटकर 3.31 फीसदी पर आ गई है. यह इसका एक साल का निचला स्तर है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर सितंबर, 2018 में 3.7 फीसदी पर और अक्टूबर 2017 में 3.58 फीसदी पर थी. यह रिटेल महंगाई का सितंबर, 2017 के बाद का निचला स्तर है. उस समय यह 3.28 फीसदी थी.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खाने-पीने की वस्तुओं के दाम 0.86 फीसदी घटे. सितंबर में इनकी कीमतों में 0.51 फीसदी का इजाफा हुआ था.
India's retail inflation, measured on the basis of Consumer Price Index, slipped to 3.31 per cent in the month of October, largely against a dip in the prices of a number of food items Read @ANI Story | https://t.co/hNTkyFVe8O pic.twitter.com/1Z1Fzhfwgx
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2018
सब्जियां हुईं सस्ती आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में सब्जियां 8.06 फीसदी सस्ती हुई, जबकि सितंबर में इनकी कीमतों में 4.15 फीसदी की कमी आई थी. समीक्षाधीन महीने में फलों की महंगाई दर घटकर 0.35 फीसदी पर आ गई, जबकि एक महीने पहले फलों के दाम 1.12 फीसदी बढ़े थे.
प्रोटीन प्रोडक्ट्स मसलन मोटे अनाज, अंडे, दूध और अन्य संबंधित उत्पादों की कीमतों में भी अक्टूबर में गिरावट आई है. हालांकि, ईंधन और बिजली श्रेणी में महंगाई दर बढ़कर 8.55 फीसदी पर पहुंच गई, जो सितंबर में 8.47 फीसदी थी.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावटः सेंसेक्स 35,000 के नीचे फिसला, निफ्टी करीब 1% टूटा
Source: IOCL






















