गूगल के सुंदर पिचई को टक्कर देने मैदान में उतरे मुकेश अंबानी, अब अपने यूजर्स के लिए इस ऑफर का कर दिया ऐलान
Jio Cloud Storage: क्लाउड स्टोरेज मार्केट में अब तक गूगल का दबदबा रहा है, लेकिन अब जियो भी अपने यूजर्स को यह सर्विस ऑफर कर रहा है. इसमें 50 जीबी तक का डेटा फ्री में स्टोर कर सकेंगे.

Jio Cloud Storage: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को 50GB तक का क्लाउड स्टोरेज फ्री में दे रही है. जियो की यह नई सर्विस Google के क्लाउड स्टोरेज के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, जो अपने यूजर्स को Gmail और Google Drive के जरिए केवल 5GB से 15GB तक का फ्री स्पेस देती है.
सिर्फ इनके लिए है ये ऑफर
रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का क्लाउड स्टोरेज सिर्फ उन प्रीपेड यूजर्स के लिए है, जो 299 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान रिचार्ज कराते हैं. जबकि पोस्टपेड के लिए यह ऑफर सभी प्लान के रिचार्ज पर मिलेगी. यूजर बिना कोई पैसे दिए बिल्कुल फ्री में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य डिजिटल कंटेंट ऑनलाइन स्टोर कर सकेंगे.
कंपनी ने अपने इस ऑफर का ऐलान 2024 में जियो की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में किया था. उस दौरान 100 जीबी तक फ्री एआई पावर्ड स्टोरेज की सुविधा कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी. जबकि, अब यह ऑफर सभी एलिजिबल प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यानी कि प्रीपेड प्लान में 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को 50GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. वहीं, यह ऑफर पोस्डपेड प्लान के सभी ग्राहकों के लिए है.
कैसे करें जियो क्लाउड का इस्तेमाल?
- सबसे पहले Google Play store या Apple App Store से जियो क्लाउड ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- इसे बाद या तो अपने जियो नंबर से साइन इन करें या नया अकाउंट बनाए.
- अब अपने डिवाइस से फाइल को अपलोड करने के लिए अपलोड बटन पर क्लिक करें.
- आप चाहे तो फाइल को फोल्डर में सेव कर सकते हैं, मैनेज कर सकते हैं या रीनेम भी कर सकते हैं.
- फाइल शेयर करने के लिए शेयर बटन पर टैप करें.
- आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी जियो क्लाउड प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
... और भी ज्यादा अमीर बने मुकेश अंबानी, महज 120 घंटे में कमा लिए 39,311.54 करोड़ रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















