एक्सप्लोरर
Reliance चेयरमैन मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये पर कायम

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का सालाना वेतन लगातार नौवें साल 15 करोड़ रुपये पर ही कायम है. यही नहीं अंबानी ने शेयर विकल्प यानी स्टॉक ऑप्शन भी नहीं लिया है जो कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अन्य डायरेक्टर्स को मिला है. देश के सबसे अमीर भारतीय अंबानी ने अपना वेतन, लाभ, भत्ते और कमीशन को 2008-09 से 15 करोड़ रुपये पर कायम रखा है. यानी वह सालाना करीब 24 करोड़ रुपये छोड़ रहे हैं.
मुकेश अंबानी का मंजूर पैकेज है 38.75 करोड़ रुपये रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2016-17 की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये पर ही कायम है. हालांकि, उनका मंजूर वेतन पैकेज 38.75 करोड़ रुपये है. कहा जा सकता है कि ये उनकी मैनेजमेंट लेवल पर कम सैलरी लेकर उदाहरण प्रस्तुत करने की इच्छा को दर्शाता है. मुकेश अंबानी ने अक्तूबर, 2009 में अपना वेतन स्वैच्छिक रूप से 15 करोड़ रुपये पर सीमित किया था. उस समय मुख्य कार्यकारियों के वेतन को उचित रखने को लेकर बहस छिड़ी थी. अंबानी का वेतन इसी स्तर पर कायम है जबकि कंपनी के सभी दूसरे कार्यकारी निदेशकों को स्टॉक ऑप्शन मिला हुआ है.मुकेश अंबानी से जुड़ी और खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं
दुनिया का सबसे महंगा घर! मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' की शानदार तस्वीरें Jio के लिए फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को बताया सबसे बड़ा गेम चेंजरः लिस्ट में दिया पहला स्थान देश की 57% संपत्ति 1% अमीरों के पास, मुकेश अंबानी के पास 19.3 अरब डॉलर नोटबंदी के बाद देश में घटे अरबपति, अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी अब भी नंबर 1: रिपोर्ट हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























