Reliance AGM Meet 2024: रिलायंस एजीएम में AI का जलवा, पेश हुआ जियो ब्रेन, जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा
Reliance AGM Meet 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एजीएम से ऐन पहले निवेशकों को हर शेयर पर एक शेयर का बोनस देने का ऐलान किया. उसके बाद मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान किए...

Background
RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. रिलायंस एजीएम को लेकर लोगों- निवेशकों में बड़ा उत्साह था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 35 लाख शेयर होल्डर्स को संबोधित किया. उन्होंने कंपनी से जुड़े कई अहम ऐलान किए. इस दौरान जियो ब्रेन को पेश किया गया, जो रिलायंस की एआई ब्रेनचाइल्ड है. अंबानी ने जियो यूजर्स के लिए 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज के दिवाली तोहफे का भी ऐलान किया.
रिलायंस के लिए भारत और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट करना एक ही सिक्के का दो पहलु है
मुकेश अंबानी ने कहा, अपने पिता धीरुभाई अंबानी के पदचिन्हों पर चलते हुए, मेरा ये हमेशा मानना रहा है रिलायंस की नजर में भारत के लिए वेल्थ क्रिएट करना और अपने शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट करना एक ही सिक्के का दो पहलु है. जब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी और मजबूती से ग्रोथ दिखाएगी तो ये रिलायंस के लिए और भी अवसर लेकर आएगा जिससे उसके बिजनेस में ग्रोथ और वैल्यू क्रिएट हो सके.
दुनिया का एनर्जी कैपिटल है जामनगर: अंबानी
मुकेश अंबानी ने एजीएम के अपने संबोधन के दौरान कहा कि गुजरात का जामनगर दुनिया का एनर्जी कैपिटल है. साल 2025 तक जामनगर न्यू एनर्जी में भी ग्लोबल लीडर बन जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























