जल्द ही 500 रुपये के दूसरे तरह के नए नोट जारी होंगेः RBI

नई दिल्लीः आरबीआई ने एक नया ऐलान कर चौंका दिया है. आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि वो 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई जल्द ही 500 के नए नोट जारी करेगा जिनमें इनसैट लैटर नहीं होगा. महात्मा गांधी न्यू सीरीज के तहत ये नोट जारी किए जाएंगे और इन नोटों के पीछे छपाई का साल यानी 2016 छपा होगा. इन नोटों पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये नए नोट 500 के उन नोटों की ही तरह होंगे जो 8 नवंबर 2016 के नोटिफिकेशन के तहत जारी किए गए थे. ये नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत ही आएंगे. ये सभी नोट आरबीआई के मुताबिक कानूनी तौर पर चलन में रहेंगे.
Issuance of ₹ 500 bank notes without inset letter, in the Mahatma Gandhi (New Series)https://t.co/oMdNQb4vP2
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 8, 2016
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























