RBI MPC Meeting 2025 Live: रेपो रेट पर आया रिजर्व बैंक का फैसला, 5.5 परसेंट पर रखा बरकरार
RBI MPC Meeting 2025 Live: रेपो रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक का फैसला आ चुका है. मौद्रिक समिति की बैठक में इसे 5.5 परसेंट पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है.
LIVE

Background
RBI MPC Meeting 2025 Live: रेपो रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक का फैसला आ चुका है. मौद्रिक समिति की बैठक में इसे 5.5 परसेंट पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून में हुई पिछली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की थी. इसी के साथ यह 6 परसेंट से कम होकर 5.5 परसेंट हो गया. रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 7 जून को MPC की बैठक शुरू होने के दो दिन बाद फैसले का ऐलान किया था. इससे पहले फरवरी और अप्रैल की एमपीसी बैठकों में भी रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी. जून में रिटेल महंगाई के घटकर 2.10 परसेंट होने के साथ इस बार एमपीसी की बैठक में रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है. आज सुबह 10 बजे गवर्नर रेपो रेट पर अपने फैसले का ऐलान करेंगे.
RBI ने रेपो रेट को 5.5 परसेंट पर रखा स्थिर
तीन दिन के विचार-विमर्श के बाद रिजर्व बैंक की मौद्रिक समिति की बैठक में रेपो रेट को 5.5 परसेंट पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया. इससे पहले जून में हुई MPC की बैठक में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी.
#WATCH | Monetary Policy Committee decides to keep the policy repo rate unchanged at 5.5%, neutral stance to continue, says RBI Governor Sanjay Malhotra.
— ANI (@ANI) August 6, 2025
(Video source: RBI/YouTube) pic.twitter.com/dZLo5WjFKj
साल 2025 में अब तक तीन बार की जा चुकी है रेपो रेट में कटौती
रिजर्व बैंक की तरफ से इस साल रेपो रेट में तीन बार कटौती की जा चुकी है. पहले फरवरी में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई. इसके बाद अप्रैल में भी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई. फिर जून में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई. यानी कि साल 2025 में रेपो रेट में अब तक 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की जा चुकी है. अभी रेपो रेट 5.5 परसेंट है. अगर इस बार रेपो रेट को 5.5 परसेंट पर स्थिर रखा जाता है, तो रेपो रेट से जुड़ी EBLR में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, ऋणदाता MCLR से जुड़े लोन से जुड़े अपने ब्याज दरों में संशोधन कर सकते हैं.
Source: IOCL























