Rajiv Bajaj: राजीव बजाज ने सुनाया शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा, कहा- "जो कुछ नहीं करते कमाल करते हैं"
Rajiv Bajaj & Shah Rukh Khan Talk: राजीव बजाज ने कहा कि वो भी अपने दफ्तर, ऑफिसेज में अलग-अलग विभागों में ज्यादा भागदौड़ वाला माहौल बनाने में यकीन नहीं रखते.

Rajiv Bajaj & Shah Rukh Khan: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने अपने दफ्तर के माहौल के बारे में बताया कि किस तरह वो अपने संस्थान में कामकाजी माहौल को हल्का रखते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि क्यों वो अपने ऑफिसेज और फैक्ट्री को बोरिंग बनाना चाहते हैं. इसके पीछे की दिलचस्प वजह को बताते हुए राजीव बजाज ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने एक बार उनसे एक वाकया शेयर किया और इसमें उन्होंने अपने पिता की सीख का जिक्र किया था जो काफी कुछ उनकी वर्क फिलॉसॉफी से भी मिलती-जुलती है.
राजीव बजाज ने किया शाहरुख खान की बात का जिक्र
राजीव बजाज ने सीएनबीसी टीवी-18 की ग्लोबल लीडरशिप समिट में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बात का जिक्र करते हुए कहा एक पुरानी बात का जिक्र किया. राजीव बजाज ने लीडरशिप समिट में कहा कि शाहरुख खान ने एक बार उनसे बातों ही बातों में ये बात कही थी. उनके पिता ने एक बार उनसे कहा था कि "जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं".. राजीव बजाज ने कहा कि इस बात ने उन्हें काफी प्रभावित किया था. वो भी अपने दफ्तर, ऑफिसेज में अलग-अलग विभागों में ज्यादा भागदौड़ वाला माहौल बनाने में यकीन नहीं रखते.
हर विभाग में पालन होती है Calm अप्रोच- राजीव बजाज
राजीव बजाज ने कहा कि चाहे उनके दफ्तर में आरएंडडी विभाग हो, ऑपरेशंस हो या सप्लाई चेन हो, हर विभाग में वो आराम और सुकून यानी Calm अप्रोच लेकर रोजाना का काम करते हैं. राजीव बजाज ने अपने गुरुजी की सीख को भी दोहराया कि It's not about doing more, its about doing less... यानी हर वक्त तनाव लेकर नहीं बल्कि शांत नजरिए को अपनाकर काम किए जाएं तो वो बेहतर रहेगा. समय की कीमत पहचानिए लेकिन समय की अंधी दौड़ में शामिल होने की हर वक्त जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें
R Com: केनरा बैंक ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स-सहयोगी कंपनियों के लोन अकाउंट्स को घोषित किया फ्रॉड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















