कितनी है कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी की संपत्ति, एयरपोर्ट पर PM Modi ने किया स्वागत
Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani: कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. वह 17-18 फरवरी को भारत दौरे पर हैं.

Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani: कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी को भारत दौरे पर हैं. वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. यह बीते एक दशक में उनकी पहली भारत यात्रा है, जिसके लिए पीएम मोदी ने ही उन्हें आमंत्रित किया है. उनकी यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस दौरान भारत और कतर दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. इसी के साथ व्यापार, निवेश और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
महल के कई हिस्से गोल्ड प्लेटेड
बता दें कि कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर राजा हैं, जिनके पास करीब 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर संपत्ति है. कतर में सर्वोच्च शासक को अमीर कहा जाता है और शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 2023 में कतर के अमीर बने थे. दोहा के रॉयल पैलेस में रहने वाले अमीर शेख की तीन शादियों से उनके 13 बच्चे हैं. 100 से अधिक कमरे और बॉलरुम वाले इस महल की कीमत करीब 1 अरब डॉलर है. यह महल इतना आलीशान है कि इसके कुछ हिस्सों में सोने का पानी तक चढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं, इसमें 500 कार पार्किंग फेसिलिटीज के साथ इस महल में 124 मीटर लंबा एक यॉट भी है, जिसकी कीमत करीब 3.3 अरब रुपये है. इसमें एक हेलीपैड भी है.
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) receives Amir of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani upon arrival at Delhi Airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/LKzkwHKJy6
एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें
शेख तहमीम को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके पास Rolls-Royce से लेकर Bugatti, Lamborghini और Ferrari जैसी कारें हैं. 3 जून 1980 को पैदा हुए शेख तमीम पूर्व अमीर हमद बिन खलीफा अल-थानी के चौथे बेटे हैं. उन्होंने लंदन के हैरो स्कूल से पढ़ाई की है और फिर 1998 में इंग्लैंड के रॉयल मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
कतर की पर कैपिटा इनकम भारत से ज्यादा
दोनों देशों की आर्थिक स्थिति की बात करें, तो भारत 4.27 ट्रिलियन डॉलर की है, जबकि कतर की जीडीपी 240.217 बिलियन डॉलर की है. बावजूद इसके कतर की प्रति व्यक्ति आय 114,648 डॉलर है. यानी कि मौजूदा समय में कतर कैपिटा इनकम के मामले में दुनिया में पांचवें नंबर पर है. कतर की करेंसी कतरी रियाल है, जो भारत के करीब 23 रुपये के बराबर होता है.
यह है कतर की आय का सबसे बड़ा जरिया
कतर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा गैस का भंडार है. पहले नंबर पर रूस और दूसरे नंबर पर ईरान है. कतर दुनियाभर में बड़े पैमाने पर नैचुरल गैस का निर्यात करता है और यहां की आय का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोलियम और नेचुरल गैस से ही आता है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















