सिर्फ दो दिन में इस कंपनी की लगी लंका, 31 प्रतिशत गिरे शेयर, हाथ से निकल गया बड़ा प्रोजेक्ट
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजी के शेयर में पिछले 12 महीने के दौरान करीब 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि उनकी समझ से ये प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी सुधार से जुड़ा है.

Protean eGov Share Low: आयकर विभाग की तरफ से एक खबर आयी कि इनकम टैक्स विभाग ने अपने पैन 2.0 में जिन कंपनियों को शामिल किया है, उनमें Protean eGov Tehnologies के नाम नहीं है, इसके बाद इस कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार यानी 20 मई को कारोबार की शुरुआत होते की इसके शेयर फिसलकर 995 रुपये के लेवल पर आ गया. ये पिछले 52 हफ्ते यानी एक साल के दौरान सबसे निम्न स्तर है. एक दिन पहले भी सोमवार को शेयर में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था.
सुबह करीब 11.24 बजे Protean eGov Technologies के शेयर 70 रुपये यानी 6.12 प्रतिशत नीचे फिसलकर 1,073.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. प्रबंधन को कंपनी की तरफ से ये बताया गया है कि उसके बिजनेस पर इस प्रोजेक्ट के नहीं मिलने से प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजी की तरफ से बताया गया कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट के प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन वाले भाग से कोई संबंध नहीं है और आरएफपी एक लॉन्ग टर्म स्टरो ही, लिहाजा इससे उसके वित्तीय स्थिति पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा है.
कंपनी के हाथ से निकला प्रोजेक्ट
रविवार को शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में प्रोटीन ईगॉव की तरफ से बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से पैन 2.0 के विकास, डिजाइन, संचालन, रखरखाव और कार्यान्वयन के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर के लिए प्रोपोजल जारी किया गया था. साथ ही, बोलियां मंगाने के लिए भी नोटिस जारी किया गया. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उस प्रोजेक्ट के लिए आरएफपी बोली में हिस्सा लिया था.
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजी के शेयर में पिछले 12 महीने के दौरान करीब 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि उनकी समझ से ये प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी सुधार से जुड़ा है, लिहाजा इसमें इनकम टैक्स विभाग में पैन सिस्टम के डिजाइन, विकास समेत अन्य चीजों को शामिल किया गया है.
कंपनी ने आगे कहा कि इनकम टैक्स के साथ उनके मौजूदा कंट्रैक्ट के तहत चल रही पैन प्रोसेसिंग जारी करने की उनकी सर्विस पर इसका प्रभाव काफी सीमित रहता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: IOCL





















