ट्रंप के नए टैरिफ का खौफ, इस सेक्टर की कंपनियों में बढ़ी हलचल; शेयरों में दिखी भारी गिरावट
Trump Pharma Tariff: एक तरफ ईरान और इजरायल के बीच जंग और दूसरी तरफ ट्रंप की फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लगाने की धमकी. इन्हीं सबका नतीजा है कि आज शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई.

Trump Pharma Tariff: ईरान और इजरायल के बीच आज तनाव के पांचवें दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आज निफ्टी 24,900 अंक से नीचे फिसल गया. आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 212 अंक गिरकर 81,583 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 93 अंक गिरकर 24,853 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 परसेंट की अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट
आज फार्मा कंपनियों के शेयरों में भी 4 परसेंट तक की गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह फार्मा सेक्टर पर बहुत जल्द टैरिफ लगाने वाले हैं. आज ट्रंप के इस ऐलान के बाद अरबिंदो फार्मा के शेयर 4 परसेंट गिरकर 1,094.4 रुपये पर आ गए. इसी तरह से ल्यूपिन, ग्रैन्यूल्स और नैटको फार्मा में 3-4 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई.
लॉरस लैब्स, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा और ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर की कीमत में भी 2-3 परसेंट की गिरावट आई है. फार्मा कंपनियों के शेयरों में आई इस गिरावट के बीच निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2.2 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली. 20 में से 19 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
ट्रंप ने दी फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लगाने की धमकी
अप्रैल में ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को छोड़कर दुनिया के 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उस दौरान ट्रंप ने कहा था कि फार्मा सेक्टर पर उस स्तर पर टैरिफ लगाए जाएंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, ट्रंप फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स पर इसलिए टैरिफ लगाना चाहते हैं क्योंकि उनको लगता है कि इससे अमेरिका को फायदा होगा. आयात पर निर्भरता कम होगी, तो अमेरिका में दवाओं का उत्पादन बढ़ेगा. इससे अमेरिकियों को दवाइयां भी सस्ती मिलेंगी.
ट्रंप के फैसले का भारत पर असर
ट्रंप के इस फैसले का भारत पर काफी बड़ा असर पड़ने वाला है क्योंकि भारत अमेरिका के लिए दवाइयों के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. अगर ट्रंप फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगा देते हैं, तो इससे भारत के फार्मा सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचेगा. 2024 में भारत ने अमेरिका को 12.72 बिलियन अमरीकी डॉलर के फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट किए.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















