ऑटो सेक्टर के लिए अप्रैल रहा शानदारः पैसेंजर व्हीकल बिक्री 15%, कार सेल्स 17% बढ़ी

नई दिल्लीः ऑटो सेक्टर के लिए के लिये नए वित्त वर्ष 2017-18 की शुरूआत अच्छी रही है. मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अच्छी खासी बढ़त के साथ ही पूरी इंडस्ट्री के लिए साल की शुरआत अच्छी रही है. अप्रैल महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 14.68 फीसदी बढ़ी है.
SIAM ने जारी किए अप्रैल बिक्री आंकड़े ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री अप्रैल में 14.68 फीसदी बढ़कर 2,77,602 वाहन रही है जो पिछले साल इसी महीने में 2,42,060 वाहन थी. इसी तरह कारों की घरेलू बिक्री अप्रैल में 17.36 फीसदी बढ़कर 1,90,788 कार रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,62,566 कार थी.
सियाम के डेप्यूटी डायरेक्टर सौगत सेन ने कहा, ‘‘इस महीने में कंपनियों ने नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स शुरू किए और नए मॉडल पेश किए जिससे पैसेंजर व्हीकल्स कैटेगरी की बढ़त अच्छी रही है.’’ पिछले महीने मारुति के पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 23.10 फीसदी बढ़कर 1,44,081 यूनिट थी. वहीं उसकी कॉन्पीटीटर कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया की बिक्री 5.68 फीसदी बढ़ी थी.
अप्रैल में 2-व्हीलर्स की कुल बिक्री में भी देखा गया इजाफा सियाम के मुताबिक अप्रैल में 2-व्हीलर्स की कुल बिक्री 7.34 फीसदी बढ़कर 16,74,796 व्हीकल रही जबकि पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 15,60,308 व्हीकल का था. अप्रैल में 10,29,972 मोटरसाइकिलें बिकीं जो अप्रैल 2016 की 10,24,895 मोटरसाइकिलों की बिक्री से थोड़ी ज्यादा है.
बाजार की टॉप 2 व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल में बिक्री 5,21,909 व्हीकल रही जबकि अप्रैल 2016 में उसने 5,17,019 2 व्हीलर्स बेचे थे. इसी तरह होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 21.54 फीसदी बढ़कर 1,83,182 वाहन रही जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 1,50,711 वाहन थी. इसी के साथ वह इस बाजार की दूसरी शीर्ष कंपनी बन गई और उसने बजाज ऑटो से यह स्थान हथिया लिया. बजाज ऑटो की अप्रैल में बिक्री 1,61,930 वाहन रही जो पिछले साल की अप्रैल की 2,00,433 वाहन की बिक्री से 19.2 फीसदी कम है.
अप्रैल में स्कूटरों की बिक्री अप्रैल माह में स्कूटरों की बिक्री 5,86,886 यूनिट की रही. एक साल पहले अप्रैल में 4,68,368 स्कूटर बेचे गये. इस साल इसमें 25.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी ने इस दौरान बिक्री कारोबार में 31.4 फीसदी बढ़त दर्ज की है. इस साल अप्रैल में उसकी बिक्री 79,443 यूनिट रही जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 60,455 यूनिट रही थी.
हालांकि कमर्शियल व्हीकल्स की सेल में दिखी गिरावट ! कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री इस अवधि में 22.93 फीसदी घटकर 41,490 व्हीकल्स रही है. अप्रैल में कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में बिक्री में आई गिरावट जनवरी 2009 के बाद सबसे बड़ी रही है. उस समय कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 67 फीसदी गिरावट आई थी. कुल मिलाकर अप्रैल 2017 में सभी तरह के व्हीकल्स की बिक्री 6.82 फीसदी बढ़कर 20,30,476 वाहन रही जबकि एक साल पहले अप्रैल में बिक्री का आंकड़ा 19,00,848 यूनिट रहा था.
नोटबंदी के बाद जहां ऑटो सेक्टर की बिक्री में गिरावट से इंडस्ट्री चिंता में थी वहीं इस बार ऑटो सेक्टर के अच्छे बिक्री आंकड़ों से इंडस्ट्री में अच्छा सेंटीमेंट बना हुआ है. इसके अलावा अप्रैल में सिर्फ पैसेंजर कारों की नहीं बल्कि ज्यादातर सभी सेगमेंट की कारों में बिक्री ऑटो सेक्टर के लिए अच्छा संकेत भी बताया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























