Pakistan Gets Russian Oil: भारत और चीन के बाद पाकिस्तान भी रूस से सस्ते में कच्चा तेल हासिल करने में हुआ कामयाब, युआन में करना पड़ा भुगतान
Pakistan Gets Russian Oil: भारत चीन के समान पाकिस्तान ने भी सस्ती कीमत पर कच्चे तेल खरीदने में सफल रहा है लेकिन उसे भुगतान इस करेंसी पर करना पड़ा है.

Russian Oil To Pakistan: पाकिस्तान के लोग महंगे पेट्रोल डीजल से परेशान हैं जिसकी कीमतें वहां आसमान छू रही है. पाकिस्तान की सरकार ने भी अपने अवाम को सस्ते में पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराने के लिए रूस से कच्चा तेल खरीदा है जिसकी पहली खेप रविवार को कराची में उतरी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी जनता को रूस से सस्ते तेल के डील की जानकारी साझा की.
दरअसल रूस ने पाकिस्तान को कच्चा तेल इस शर्त पर दिया कि इऔर उसका भुगतान पाकिस्तान चीनी करेंसी युआन में करेगा. पाकिस्तानी की सरकार ने रूस के शर्त को मान लिया जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से बेहद कम दाम पर 54 डॉलर प्रति बैरल के करीब भाव पर रूस ने कच्चा तेल पाकिस्तान को बेचा. हालांकि इस डील को बेहद गोपनीय रखा गया था.
रूस से रवाना हुए तेल को पाकिस्तान पहुंचने में 20 दिन लगे हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान को रूस से कच्चा तेल 50 से 52 डॉलर प्रति बैरल में मिला है. हालांकि जी-7 ने रूसी कच्चे तेल की कीमत पर 60 डॉलर प्रति बैरल का कैप लगा रखा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अवाम से किए वादे को पूरा किया है. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि रूस से मिला सस्ता कच्चे तेल का कार्गो कराची पहुंच चुका है.
I have fulfilled another of my promises to the nation. Glad to announce that the first Russian discounted crude oil cargo has arrived in Karachi and will begin oil discharge tomorrow.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 11, 2023
Today is a transformative day. We are moving one step at a time toward prosperity, economic…
पाकिस्तान जो विदेशी मुद्रा के संकट से जूझ रहा है उसे यकिन है कि रूस से मिले सस्ते तेल से वो देश में ईंधन के दामों में स्थिरता लाने में कामयाब होगा. पाकिस्तान में पेट्रोल 262 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. माना जा रहा कि रूस से पाकिस्तान ने 1 लाख मिट्रिक टन कच्चे तेल की खरीदारी है उसी पहली की खेप उसे मिल गई है और जल्द ही दूसरी खेप भी मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















