निवेश का बड़ा मौका! निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी 500 मोमेंटम, 24 फरवरी तक खुला है NFO
Nippon India Mutual Fund के एक्टिव मोमेंटम फंड के नाम से लॉन्च हुए NFO में ग्रोथ की अच्छी संभावना है. मोमेंटम फेक्टर बेस्ड इस फंड को निफ्टी 500 के मुकाबले टोटल रिटर्न इंडेक्स में बेंचमार्क किया गया है.

Nippon India Mutual Fund: निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड के नाम से एक नया NFO लॉन्च किया है. यह NFO 10 फरवरी को लॉन्च होगा और 24 फरवरी को बंद होगा. इसके बाद निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए यह फंड फिर से 6 मार्च को खुल जाएगी.
लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ को बढ़ावा देना स्कीम का मकसद
यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका मकसद लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ को बढ़ावा देना है. इस इक्विटी फंड में पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के चलते कारोबारी बेहतर परफॉर्मेंस वाले स्टॉक्स पर निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं. इस NFO में निवेशक न्यूनतम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस फंड को निफ्टी 500 के मुकाबले टोटल रिटर्न इंडेक्स में बेंचमार्क किया गया है.
'मोमेंटम' फैक्टर पर बेस्ड है यह फंड
निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड में एक मल्टी फैक्टर क्वॉनटिटेटिव मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका मकसद बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच संभावित निवेश अवसरों की पहचान करना है. इसके अलावा, यह 'मोमेंटम' फैक्टर पर बेस्ड है, जिसका मतलब समय के साथ किसी शेयर की कीमत एक ही दिशा में बनी रहत सकती है. यानी कि जिन एसेट्स ने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है उनका परफॉर्मेंस आगे भी बेहतर रह सकता है और जिनका खराब रहा है उनका प्रदर्शन आगे चलकर भी खराब रह सकता है. इसमें ग्रोथ की संभावना अधिक है.
निवेश के अनुभव को बेहतर बनाता यह फंड
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड में चीफ बिजनेस ऑफिसर सौगत चटर्जी ने cnbctv18 से बात करते हुए कहा, ''निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड मार्केट के उतार-चढ़ाव को कम कम करते हुए निवेश के अनुभव को बेहतर बनाता है. यह कई अन्य रिस्क फैक्टर्स के साथ अल्फा मीट्रिक के इस्तेमाल से बाजार में कुछ अलग लेकर आता है. इसमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि निवेशक कम जोखिम के साथ हाई क्वॉलिटी स्टॉक पर निवेश करें.''
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















