सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, HUL-नेस्ले के शेयरों में बिकवाली के चलते FMCG इंडेक्स 1700 अंक लुढ़का
Share Market Update: एचयूएल और नेस्ले के शेयरों में बिकवाली ने बाजार के मूड को बिगाड़ा है जिससे सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद हुआ है.

Stock Market Closing On 24 October 2024: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 के कारोबार सत्र में भी उठापटक देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी इस उठापटक के चलते फ्लैट क्लोज हुआ है. लेकिन आज के सत्र में एफएमसीजी शेयरों की जमकर पिटाई हुई है. एचयूएल के खराब नतीजों का असर बाजार पर पड़ा है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी गिरकर बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 17 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 80065 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 24,399 अंकों पर क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 443.98 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 445.31 लाख करोड़ रुपये रहा था.
सेक्टरोल अपडेट
बाजार में गिरावट की बड़ी वजह रही एफएमसीजी स्टॉक्स रही है. बुधवार को एचयूएल के निराश करने वाले नतीजों के चलते निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1700 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. तेजी वाले सेक्टर्स में बैंकिंग, हेल्थकेयर, फार्मा सेक्टर शामिल है. आज के कारोबारी सत्र में फिर से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट आ गई.
चढ़ने -गिरने वाले शेयर्स
बीएसई पर 4033 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1589 शेयर्स तेजी के साथ और 2344 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. 104 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. बीएसई के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 26 तेजी के साथ और 24 गिरकर बंद हुए.
तेजी वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.77 फीसदी, टाइटन 1.37 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.35 फीसदी, एसबीआई 1.15 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.02 फीसदी, पावर ग्रिड 0.85 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.83 फीसदी, सन फार्मा 0.78 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में एचयूएल 5.83 फीसदी, नेस्ले 2.88 फीसदी, आईटीसी 1.81 फीसदी, मारुति 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















