मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयर में आयी जबरदस्त तेजी, जानिए सेबी का कौन सा फैसला बनी वजह
Jio Financial Services: एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल ने बताया कि स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के तौर पर 25 जून 2025 को जियो ब्लैकरॉग ब्रोकिंग प्रा. लि. को रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट दिया गया.

Jio Financial Services Share Jumps: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक्स में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ गया. बाजार विनियामक सेबी की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद मुकेश अंबानी की इस फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के शेयर में ऐसी तेजी देखने को मिली है. मार्केट रेगुलेटर की तरफ से जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉक ब्रोकर और क्लिरिंग सदस्य बनने की मंजूरी के बाद यह उछाल देखने को मिला है.
दरअसल, शुरुआत में इसके शेयर एक दिन पहले बंद भाव 312 रुपये की तुलना में 313.85 पर आकर खुला. इसके बाद इंट्रा-डे में 5 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ ही ये उछलकर 326.55 रुपये पर आ गया.
उछले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर
एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल ने बताया कि स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के तौर पर 25 जून 2025 को जियो ब्लैकरॉग ब्रोकिंग प्रा. लि. को रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट दिया गया. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. और ब्लैकरॉक इंक के बीच आधे-आधे की साझेदारी है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि 10 जून 2025 को सेबी ने जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट दिया. सेबी से जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को मई के महीने में देश में म्यूचुअल फंड व्यवसाय के लिए निवेश प्रबंधक के तौर पर काम की इजाजत दी गई थी.
इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की भी मंजूरी
इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्क पिलग्रेम का कहना है कि अब वे खुदरा निवेशकों को व्यक्तिगत एडवाइस दे पाएंगे. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पेमेंट बैंक ब्रांच जियो पेमेंट्स बैंक लि. में करीब 190 करोड़ का इन्वेस्ट किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: भारतीय रुपये के सामने अमेरिकी डॉलर की निकली हेकड़ी, जानें आज पैसा कितना हुआ और मजबूत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















