भारतीय रुपये के सामने अमेरिकी डॉलर की निकली हेकड़ी, जानें आज पैसा कितना हुआ और मजबूत
Currency Market News: डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 229.22 प्वाइंट उछाल के साथ 83,985.09 के स्तर पर आ गया. जबकि, निफ्टी 73.5 प्वाइंट उठकर 25,622.50 के स्तर पर आ गया.

Rupee vs Dollar: वेस्ट एशिया में सीजफायर के बाद आ रही शांति के बीच भारतीय रुपये में हाल के दिनों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. विदेशी संस्थागत निवेशकों के मजबूत निवेश और डोमेस्टॉक स्टॉक मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रुपये में और 23 पैसे की मजबूती आयी. इसके बाद भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 85.49 के स्तर पर पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में आयी तेजी और डॉलर के थोड़ा मजबूत होने से स्थानीय करेंसी में तेज बढ़त थोड़ी कम हो गई है.
रुपये में आयी मजबूती
इंटरबैकिंग फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये 85.50 पर जाकर खुला. इसके बाद फिर 85.49 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले बंद भाव से 19 पैसे की मजबूती को दिखाता है. गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.72 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.24 पर आ गया.
शेयर बाजार में मजबूती
इधर, डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 229.22 प्वाइंट उछाल के साथ 83,985.09 के स्तर पर आ गया. जबकि, निफ्टी 73.5 प्वाइंट उठकर 25,622.50 के स्तर पर आ गया. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की उछाल के साथ 68.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बना रहा. शेयर बाजार के डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रुप से 12,594.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपये और शेयरों में मजबूती देखी गई है, जिसका मुख्य कारण कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक और आईपीओ के माध्यम से डॉलर का निवेश बढ़ना है. अमेरिका में ब्याज दरों में अपेक्षा से पहले कटौती की अटकलों के बीच डॉलर सूचकांक तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: गधों के भरोसे चल रहा था चीन का ये उद्योग, 58000 करोड़ के इस कारोबार पर अब आया भारी संकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















