Met Gala 2024: बिजनेस से जुड़ी इन हस्तियों ने मेट गाला में बिखेरा जलवा
Met Gala 2024: मेट गाला 2024 में बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की है. इनमें से कई के स्टाइलिश लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

Met Gala 2024: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) के रेड कारपेट पर कई भारतीय सेलिब्रिटी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सबसे ज्यादा चर्चे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित हुए मेट गाला 2024 के रेड कारपेट पर मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की साड़ी पहनी थी. इस इवेंट में आलिया भट्ट के अलावा कई बिजनेस से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई हैं.
ईशा अंबानी इस इवेंट में हुईं शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी मेट गाला इवेंट 2024 में शामिल हुई हैं. उन्होंने अपने स्टनिंग लुक से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस इवेंट में ईशा अंबानी फेमस डिजाइनर राहुल मिश्रा के गोल्डन शिमरी टाइमलेस साड़ी गाउन में नजर आईं. सेलिब्रिटी स्टाइलिश अनीता श्रॉफ अदजानिया (Anaita Shroff Adajania) ने उन्हें स्टाइल किया था.
View this post on Instagram
ईशा अंबानी का साड़ी गाउन मेट गाला 2024 की थीम ‘The Garden of Time’ को देखते हुए तैयार किया गया था. इस शानदार शिमरी ड्रेस में मल्टीकलर हैवी फ्लोरल पैच वर्क अटैच था. यह ड्रेस हैंड एम्ब्रॉयडरी के जरिए तैयार की गई है. इसे बनाने में पूरे 10,000 घंटे का वक्त लगा है. खास बात ये है कि साल 2017 में ईशा अंबानी ने पहली बार मेट गाला में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 2019 और 2023 में भी इस ईंवेट का हिस्सा बन चुकी हैं. हर बार वह अपने शानदार फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर देती हैं.
नताशा पूनावाला के मेट गाला लुक ने खींचा सभी का ध्यान
देश की दिग्गज वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला अपने स्टाइलिश लुक और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने मेट गाला 2024 के इवेंट में शिरकत करके सभी का ध्यान अपने लुक पर खींचा है. उन्होंने डिजाइनर Maison Margiela की ड्रेस पहनी थी. उनकी सफेद ड्रेस पर काले कलर की जाली, उन्हें एक अलग ही लुक दे रही थी.
View this post on Instagram
सुधा रेड्डी ने भी अपने लुक से बिखेरा जलवा
बिजनेसवुमन और उद्यमी सुधा रेड्डी ने भी मेट गाला 2024 में शिरकत की है. उनके स्टाइलिश लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. मेट गाला इवेंट के लिए उन्होंने फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी की ड्रेस पहनी थी. सफेद कलर की इस ड्रेस में सुधा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Health Insurance: महंगा हो गया सेहत का ख्याल, हर दूसरे आदमी का बढ़ा हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















