LIC Policy Fact Check: क्या वाकई में LIC चला रही है कोई 'कन्यादान पॉलिसी'? जानें क्या कहता है फैक्टचेक
LIC News: भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी निवेशक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. लेकिन एलआईसी ने लोगों को आगाह किया है कि कन्यादान पॉलिसी नाम की एलआईसी (LIC) की कोई पॉलिसी नहीं है.

LIC Policy Fact check: इन दिनों सोशल मूडिया पर लगातार एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India)एलआईसी कन्यादान पॉलिसी लेकर आई है. इस पॉलिसी में हर दिन 130 रुपये का छोटी निवेश करके आप बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये का बड़ा फंड बना सकते हैं. इसके साथ ही स्कीम नें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट का भी लाभ मिलता है. लेकिन हमने एलआईसी के कन्यादान पॉलिसी की सच्चाई जानने की कोशिश की और उसका फैक्टचेक किया.
इस फैक्टचेक में हमें पता चला कि LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) के नाम से एलआईसी को पॉलिसी ही नहीं बेचती है. एलआईसी इस नाम से कोई पॉलिसी लेकर आई ही नहीं है. इस बारे में एलआईसी ने ट्विटर के माध्यम से एलआईसी की पॉलिसी खरीदने वालों को आगाह किया है. एलआईसी ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है 'ऑनलाइन/डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कुछ अनुपयुक्त और भ्रमित करने वाली सूचना है, जिसमें कहा जा रहा है कि एलआईसी 'कन्यादान पॉलिसी' की पेशकश कर रही है. एलआईसी आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट करना चाहती है कि कंपनी इस नाम से कोई भी पॉलिसी नहीं ऑफर कर रही है. एलआईसी ने एक लिंक https://licindia.in/ साझा किया है जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति एलआईसी के प्रॉडक्ट्स की लिस्ट देख सकता है.
Important Notice! pic.twitter.com/AOiDEX3eOY
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) March 10, 2022
अगर आपसे भी कोई बीमा एजेंट एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने की बात कर रहा या झांसा दे रहा तो सावधान हो जाइए. अगर एलआईसी कन्यादान पॉलिसी से को लेकर कोई मैसेज आया है उसे तरजीह ना दें क्योंकि एलआईसी इस नाम से कोई भी पॉलिसी बेचने की पेशकश नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Gold Rate Today: सोना हुआ आज खूब सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानें गोल्ड और सिल्वर के रेट
EPFO Pensioner Number या PPO नंबर खो गया है तो ना हों परेशान, ऐसे मिलेगा वापस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















