Medplus Health IPO: 23 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी Medplus Health के आईपीओ की लिस्टिंग, जानें क्या चल रहा GMP
Medplus Health IPO: Medplus Health Services IPO की गुरुवार 23 दिसंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. माना जा रहा है कि शेयर 15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकती है.

Medplus Health IPO: फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ (Medplus Health Services IPO) की गुरुवार 23 दिसंबर, 2022 को शेयर बाजार पर लिस्टिंग होगी. पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक के लिये खुला था. और 53 गुना आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हुआ था. माना जा रहा है कि मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड अपने इश्यू प्राइस से 15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.
ये है प्राइस बैंड?
कंपनी ने 1,398 रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए 780-796 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों के 798 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बिक्री पेशकश यानि OFS शामिल है. नए इश्यू से मिली धनराशि को कंपनी की सब्सिडियरी आप्टिवल की वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा.
दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
मेडप्लस की स्थापना गंगादि मधुकर रेड्डी ने वर्ष 2006 में की थी. ये कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. मेडप्लस कारोबारी साल 2021 में ऑपरेशन से रेवेन्यू और मार्च, 2021 तक स्टोर्स की संख्या के आधार पर भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है.
यह फार्मास्युटिकल और वेलनेस प्रोडक्ट्स व होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे एफएमसीजी गुड्स सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स की बेचती है. प्रमोटर्स गंगादि मधुकर रेड्डी, एजाइलमेड इन्वेस्टमेंट्स और लोन फुरो इन्वेस्टमेंट्स के पास कंपनी की 43.16 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ग्रोथ की रणनीति
हाल में रेड्डी ने कहा था कि कंपनी ग्रोथ उसकी बिक्री और हर साल जुड़ने वाले स्टोर्स की संख्या पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा था कि कोविड के बावजूद पिछले साल हमने 350 स्टोर जोड़े थे और इस साल कोविड की दूसरे लहर में दो महीने के लॉकडाउन के बावजूद पहली छमाही में हमने 350 स्टोर जोड़े थे, जिसका मतलब है कि हम इस साल 700 नए स्टोर जोड़ लेंगे. उन्होंने कहा कि रिटेल चेन प्राइवेट लेबल गुड्स से बिक्री बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
कंपनी का मुनाफा बढ़ा
मेडप्लस ने वित्त वर्ष 2021 में 63.11 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2020 में यह महज 1.79 करोड़ रुपये था. इस अवधि में कंपनी का आय 2,870.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,069.26 करोड़ रुपये हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















