नहीं रहे झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, जानिए कितने करोड़ की संपत्ति अपने पीछे छोड़ गए
Shibu Soren Passes Away: शिबू सोरेन का सोमवार 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सरगंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरा राजनीतिक जगत शोकाकुल है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Shibu Soren Net Worth: झारखंड से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक, शिबू सोरेन एक प्रमुख और चर्चित नाम रहे हैं. वे झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि, उन्होंने आखिरी बार 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सोमवार, 4 अगस्त 2025 को उनका दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की संपत्ति कितनी थी?
साल 2019 में दायर शपथपत्र (हलफनामा) के अनुसार, शिबू सोरेन के पास 7 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति थी. यह जानकारी चुनावी संस्था मायनेता डॉट इंफो पर दर्ज आंकड़ों से प्राप्त हुई है. एक कार उनके नाम पर थी, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई थी. 25 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) उनके नाम से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दर्ज थी. उनके पास कोई आभूषण (ज्वेलरी) नहीं थी और न ही उन्होंने शेयर मार्केट में कोई पैसा निवेश कर रखा था
शिबू सोरेन ने अपने शपथपत्र में आय का जो विवरण दिया था, उसके अनुसार: वर्ष 2014-15 में उनकी कुल आय 6.50 लाख रुपये के आसपास थी. वर्ष 2015-16 में उनकी आय बढ़कर 6.52 लाख रुपये हो गई थी. वर्ष 2017-18 में, उनकी कुल आय करीब 7 लाख रुपये बताई गई थी.
दिल्ली में भी एक मकान
हलफनाम के मुताबिक, शिबू सोरेन के नाम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 66 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. लेकिन झारखंडे में उनके नाम से प्रोपर्टी नहीं है. इसके अलावा, यूपी के गाजियाबाद में भी उनके नाम से दो नॉन एग्रीकल्चर जमीन है. राजनीतिक जीवन में उच्च पदों पर रहने के बावजूद शिबू सोरेन ने अपेक्षाकृत सादगीपूर्ण आर्थिक स्थिति रखी. उनके निधन से झारखंड और देश ने एक अनुभवी राजनेता को खो दिया. वहा झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे.
ये भी पढ़ें: यूएस टैरिफ के कहर से डॉलर के सामने धराशायी हुआ रुपया, अब RBI के फैसले पर टिकी नजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















