जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से निधन
Naresh Goyal Wife Anita Goyal Death: जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का आज मुंबई में निधन हो गया, वो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं.

Naresh Goyal Wife Death: जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का मुंबई में निधन हो गया है. उनका लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल भी कैंसर के मरीज हैं और इस समय जमानत पर बाहर हैं.
पत्नी के आखिरी समय में उनके पास थे नरेश गोयल
परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अनीता गोयल का निधन 3 बजे के आसपास हुआ जिसकी खबर मिलने के बाद रिश्तेदार और दोस्त अस्पताल पहुंचे. नरेश गोयल जमानत मिलने के बाद से ही पत्नी के साथ थे और जब अनीता गोयल ने अंतिम सांसें ली तो वो उनके पास थे.
लंबे समय से जेल में थे नरेश गोयल- हाल में मिली बेल
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को हाल ही में दो महीने की अंतरिम जमानत मिली थी और वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद थे. नरेश गोयल ने बीमारियों को आधार बनाकर कोर्ट से राहत मांगी थी और 6 मई को अदालत ने मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे थी.
नरेश गोयल पर क्या मामला चल रहा है
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बीते साल सितंबर में नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने ये मामला केनरा बैंक की शिकायत के बाद दायर किया था जिसमें 7,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के लिए नरेश गोयल पर आरोप थे और सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई थी.
पहले नरेश गोयल की पत्नी फिर खुद उनको हुआ कैंसर
नरेश गोयल को जेल में रहने के दौरान ही कैंसर की बीमारी का पता चला था. नरेश गोयल को जब अदालत में पेश किया गया था तो उन्होंने अपनी स्थिति को बताते हुए अदालत से गुजारिश में कहा कि उन्हें जमानत दे दी जाए. फरवरी के समय ही उनकी तस्वीरें जब सामने आई थीं तो वो काफी चर्चा का विषय बन गई थीं क्योंकि कभी आसमान में उड़ने वाली कंपनी के मालिक के दयनीय रूप को देखकर सभी हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: स्टॉक मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स 73,350 के करीब, निफ्टी 22300 के ऊपर खुला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















