इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू लाइफ पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्लीः बीमा नियामक इरडा यानी भारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (इरडा) ने प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि इरडा ने दिसंबर 2013 में उसका मौके पर निरीक्षण किया था. इसके बाद प्राधिकरण ने कुछ सवाल उठाए थे और उनके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
कंपनी के प्राधिकरण के पास इस संबंध में जवाब भेजने के बाद उसने कंपनी पर कुछ आपत्तियों के लिए कुल 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि किस तरह की आपत्तियों पर यह जुर्माना लगाया गया है, कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है और ना ही इरडा की ओर से कोई परिपत्र जारी किया गया है.
अभी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सेबी ने वायदा बाजार में कारोबार करने पर रोक लगाई थी जिसके खिलाफ सैट (सिक्योरिटी अपैलेट ट्रिब्यूनल) में अपील कर रही है. चूंकि ये खबर शुक्रवार रात को आई थी लिहाजा इसका असर आज के कारोबार में देखने को मिला और आज आरआईएल के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं अब आईसीआईसीआई प्रू जैसी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी पर आए इस फैसले के बाद कल आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर भी निगेटिव असर देखने को मिल सकता है.
इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा समय-समय पर ग्राहकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए कड़े फैसले लेता है और ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए संदेश भी जारी करता है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ को देश के निजी इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर जाना जाता है और इसीलिए ये मामला बड़ा साबित हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























