शेयर मार्केट धड़ाम!, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट, क्या है निवेशकों की घबराहट की वजह?
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 24 अक्टूबर को भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर करीब 3:10 बजे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 294 अंक टूटकर 84,261 पर ट्रेड कर रहा था.

Stock Market Fall: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 24 अक्टूबर को भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर करीब 3:10 बजे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 294 अंक टूटकर 84,261 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं एनएसई निफ्टी भी 92 अंक फिसलकर 25,798 पर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा था. बीएसई बास्केट से मात्र 8 शेयरों में तेजी दिख रही थी, वहीं 22 शेयर लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे थे.
भारतीय शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों में तेजी दर्ज की गई थी. आज भी शेयर मार्केट हरे निशान के साथ शुरु हुआ था. हालांकि, यह कुछ ही देर में फिसल गया और लाल हो गया. बाजार जानकारों का मानना है कि, इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की बिकवाली और प्रॉफिट बुकिंग है.
क्यों हो रही है बाजार में गिरावट?
1. पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी. निवेशकों को इस तेजी से फायदा पहुंचा था. हालांकि, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग के कारण शेयर मार्केट लाल हो गया. बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो के शेयरों की जबरदस्त बिकवाली के कारण शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. निवेशक शेयरों की बिक्री कर मुनाफावसूली कर रहे हैं.
2. विदेशी संस्थागत निवेशक ने गुरुवार के कारोबारी दिन शेयरों की बिक्री की. जिससे लगातार 5 सत्रों से जारी विदेशी निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला थम गया. जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने करीब 1,165.94 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की. जिसके कारण शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली.
3. बाजार में जारी उथल- पुथल और निवेशकों के स्वभाव को दर्शाने वाली इंडिया VIX लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 11.84 पर पहुंच गया. जिससे आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत मिल रहे है. इसके कारण भी निवेशकों ने शेयर मार्केट पर भरोसा नहीं जताया और पैसे की निकासी की.
यह भी पढ़ें: भारत के एड गुरु पीयूष पांडे ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें कितनी दौलत के मालिक थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















