चीन की इकोनॉमी में आजकल हलचल, भारत के लिए बन सकती है वरदान- जानें क्यों
India Boon from China Decision: पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने जो फैसले लिए हैं वो चीन के लिए फायदेमंद हो या ना हो, इनके आधार पर भारत के लिए मेटल सेक्टर में अच्छी तेजी की उम्मीद बन रही है.
India Boon from China Decision: चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कड़े और बड़े कदम उठाए हैं. इनके असर से भले ही चीन को फायदा मिले या ना मिले, भारत के लिए एक अच्छा मौका बन रहा है. चीन से भारत भारी मात्रा में मेटल का इंपोर्ट करता है और इन नए कदमों का असर इस इंपोर्ट पर देखा जाएगा. कल चीन के सेंट्रल बैंक ने जहां ब्याज दरों में बदलाव किया और कई सालों के बाद इस चेंज का असर देखे जाने की उम्मीद है, वहीं कुछ ग्लोबल वित्तीय एक्सपर्ट का मानना है कि ये कदम भारत के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है.
चीन ने बदला CRR पर फैसला
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर ने रिजर्व रिक्वारमेंट रेश्यो (RRR) में 0.50 फीसदी का बदलाव किया है. ये बैंक नीतिगत पॉलिसी रेट में भी 0.2 फीसदी से लेकर 1.5 फीसदी तक बदलाव का फैसला ले चुका है.आज चीन के बैंकों के लिए रिजर्व रेश्यो (RRR) में बदलाव किया है और इसके चलते वहां बैंकों को ज्यादा पैसा चीन के लिए अपने पास रखना होगा. हालांकि इसके लिए भारतीय इकोनॉमी को भी अपने नए रुख पर देखना होगा क्योंकि हाल ही में खबर आई है कि चीन से बड़े कारोबारी अपना कारोबार समेट रहे हैं और 15 बड़ी कंपनियां के आने की बात पक्की भी हो चुकी है. अगर चीन के बैंक अपने पास ज्यादा पैसा रखेंगे और चीन में नए निवेश के लिए बैंको से कर्ज मिलने में मुश्किल होगी तो निवेश कम होगा.
एप्पल की आईफोन16 सीरीज की असेंबलिंग भारत में हुई
एप्पल ने पहले ही चीन के बाद भारत को अपने आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ज्यादा तवज्जो देना शुरू किया है. ब्रेंट क्रूड के लेवल में भी आजकल तेजी देखी जा रही है और ये 73-74 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. हालांकि भारत को ब्रेंट क्रूड की गिरावट से फायदा मिलता है लेकिन हाल की कच्चे तेल की गिरावट ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली, इसके चलते भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पर भी असर नहीं देखा जा सका है.
भारत में मेटल सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा
चीन में उठापटक से भारत को किस तरह फायदा मिल सकता है इसके लिए आज भारत के मेटल इंडेक्स को देखना होगा. निफ्टी मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है और ये 9643.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसमें 196 अंक या 2.01 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. मेटल शेयरों में ये तेजी इसलिए आ रही है क्योंकि मेटल की डिमांड के लिए अब कई देश भारत का रुख कर सकते हैं और इसमे अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक वगेरह के शेयरों में आज जमकर उछाल देखा जा रहा है. तेजी का आलम ये है कि आज निफ्टी मेटल के सभी शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
आज जिन मेटल शेयरों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है उनके नाम देखें
- Nalco (नेशनल अल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड)- नाल्को 5.25 फीसदी
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) 3.37 फीसदी
- NMDC- 3.55 फीसदी
- टाटा स्टील- 3.27 फीसदी
- वेदांता- 2.91 फीसदी
- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज-1.68 फीसदी
ये भी पढ़ें