अगर आपके फोन में हैं ये ऐप तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना अकाउंट हो सकता है खाली
हमेशा किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी जुटा लेनी चाहिए. अगर आपने बिना सोचे समझे ऐप्स डाउनलोड किए हुए हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

किसी भी ऐप को बिना सोचे समझे फोन में डाउनलोड नहीं करना चाहिए. ऐसा करना एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐप्स के जरिए डाटा चुराने की खबरें तो कई बार सामने आ चुकी हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये खतरनाक ऐप्स आपका अकाउंट भी खाली कर सकते हैं. इसलिए हमेशा किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी जुटा लेनी चाहिए. अगर आपने बिना सोचे समझे ऐप्स डाउनलोड किए हुए हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें.
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ऐसे ही ऐप्स को मोबाइल से तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गई है. साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर फर्म Sophos के शोधकर्ताओं ने इन खतरनाक ऐप्स के बारे में जानकारी दी है. दरअसल, इन फ्लेसवेयर ऐप्स ने Google Play Store के पॉलिसी नियमों का उल्लंघन किया है. ये ऐप्लिकेशन उन यूजर्स का फायदा उठाते हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि ऐप हटाने के बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन किस तरह कैंसिल करना है. ऐसे ऐप सब्सक्रिप्शन कब खत्म होगा और उसके बाद कितना चार्ज लगेगा इस बारे में सही जानकारी नहीं देते हैं.
इन ऐप्स को तुरंत करदें डिलीट Sophos रिसर्चर्स ने ऐसे ऐप्स को मोबाइल फोन से तुरंत हटाने की सलाह दी है. तो आप बिना देरी किए नीचे दी गई लिस्ट को ध्यान से देखें और अगर आपके फोन में इससे जुड़ा कोई ऐप है तो तुरंत उसे डिलीट कर दें.
com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording com.dev.palmistryastrology com.dev.furturescopecom.fortunemirror com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechat com.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro com.nineteen.pokeradar com.pokemongo.ivgocalculatorcom.hy.gscanner com.photogridmixer.instagrid com.compressvideo.videoextractor com.smartsearch.imagessearch com.emmcs.wallpapper com.wallpaper.work.application com.gametris.wallpaper.application com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar
ये भी पढ़ें:
सोशल सिक्योरिटी स्कीमों को एक मंच पर लाना चाहती है सरकार, प्रबंधन में होगी आसानी
जैक मा का एंट ग्रुप लाने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ, हॉन्गकॉन्ग और शंघाई में होगी लिस्टिंग
टॉप हेडलाइंस
