स्वदेशी आंदोलन: इस कंपनी के 'बिजनेस विजन' से बदल रहा भारत, वैश्विक बाजार में छोड़ी अपनी छाप
Swadeshi Movement: पतंजलि आयुर्वेद का दावा है कि वह FMCG से आगे बढ़कर वित्तीय सेवाओं, शिक्षा और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला रही है और स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दे रही है.

Swadeshi Movement: पतंजलि आयुर्वेद का दावा है कि उसने अपने बिजनेस मॉडल से भारतीय बाजार में एक नया इतिहास रचा है. कंपनी का कहना है कि शुरू में आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पादों के लिए मशहूर पतंजलि ने FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाई, लेकिन अब कंपनी का विजन FMCG से आगे बढ़कर अन्य उद्योगों को बदलने की दिशा में है. इसका प्रभाव न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी देखा जा रहा है.
पतंजलि ने क्या दावा किया है?
पतंजलि का दावा है, ''कंपनी ने आयुर्वेदिक उत्पादों जैसे दंत कांति, केश कांति और घी के साथ बाजार में धूम मचाई. इसकी सफलता का राज है किफायती दाम, स्वदेशी पहचान और प्राकृतिक सामग्री पर जोर. कंपनी ने ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में मजबूत वितरण नेटवर्क बनाया, जिससे गांव-गांव तक पहुंच बनी. इसके अलावा, पतंजलि ने छोटे उद्योगों और किसानों को सशक्त किया, जो आत्मनिर्भर भारत मिशन का हिस्सा है. यह कंपनी किसानों से सीधे कच्चा माल खरीदकर जैविक खेती को बढ़ावा देती है और लाखों लोगों को रोजगार देती है.''
कपंनी ने बताया, ''FMCG से परे, पतंजलि ने वित्तीय सेवाओं में भी कदम रखा है. हाल ही में मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदकर कंपनी ने बीमा क्षेत्र में प्रवेश किया. यह कदम इसके कारोबारी पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है. इसके अलावा, पतंजलि ने शिक्षा, हेल्थकेयर और अनुसंधान में निवेश कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है. कंपनी ने 30 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात शुरू किया, जिससे भारत की वैश्विक साख बढ़ी है.''
हमारे बिजनेस मॉडल से ‘मेक इन इंडिया’ को मिला बढ़ावा- पतंजलि
पतंजलि का दावा है, ''हमारा बिजनेस मॉडल ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देता है. हमने MSME (मध्यम और छोटे उद्यम) को तकनीकी और वितरण सहायता देकर स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित किया. कंपनी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष FMCG कंपनी बनना है, जो हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे दिग्गजों को टक्कर देगा.''
पतंजलि ने कहा, ''हमने न केवल बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाई, बल्कि उपभोक्ताओं को प्राकृतिक और स्वदेशी विकल्प भी दिए. इससे विदेशी कंपनियों को आयुर्वेदिक उत्पाद लॉन्च करने के लिए मजबूर किया. पतंजलि का विजन भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक आंदोलन है.''
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























