क्या होली वाले दिन 14 मार्च को शेयर मार्केट में होगी ट्रेडिंग? इन राज्यों में बैंक चार दिन तक रहेंगे बंद
Holi Stock Market Holiday: होली भारत के बड़े त्योहारों में से एक है, जिसे कई राज्यों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. क्या इस दिन स्टॉक मार्केट में शेयरों की खरीद-बिक्री होगी या नहीं?

Holi Stock Market Holiday: होली देश के कई बड़े त्योहारों में से एक है. इस साल होली 14 मार्च, 2025 को धूमधाम से मनाई जाएगी. इसकी तैयारियों में लोग जुट गए हैं. अब शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के मन में सवाल है कि क्या होली के दिन शेयर मार्केट में कामकाज होगा या नहीं? वैसे तो शेयर मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है और इस बार होली शुक्रवार को है.
निवेशकों और व्यापारियों के लिए यह ध्यान देने वाली बात है कि होली के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शेयरों की खरीद-बिक्री से जुड़ा काम नहीं होगा. यानी कि शेयर मार्केट बंद रहेगा. इस दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट सहित सभी ट्रेडिंग एक्टिविटीज बंद रहेंगी. इसके बाद शेयर मार्केट फिर से सोमवार, 17 मार्च, 2025 को खुलेगा.
मार्च और अप्रैल में शेयर बाजार में छुट्टी
मार्च के महीने में होली के अलावा भी एक और दिन शेयर मार्केट बंद रहेगा. सोमवार, 31 मार्च, 2025 को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण शेयर मार्केट में कोई कामकाज नहीं होगा. इसके अगले महीने अप्रैल में श्री महावीर जयंती के कारण गुरुवार, 10 अप्रैल, 2025 को मार्केट बंद रहेगा.
उसके बाद सोमवार, 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी. हालांकि, कमोडिटीज और करेंसी ट्रेडिंग में निवेशकों के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) से जुड़े अवकाशों की जांच करनी चाहिए क्योंकि उनके लिए ट्रेडिंग घंटे अलग-अलग हो सकते हैं.
होली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
होली के दिन कई राज्यों में बैंक भी बंद रहेंगे. इसके अलावा, दूसरे शनिवार (15 मार्च) और रविवार (16 मार्च) की भी छुट्टी रहेगी. कुछ राज्यों में 13 मार्च को होलिका दहन की छुट्टी दी जाती है. ऐसे में 13 से 16 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे कुछ बड़े शहरों में 15 और 16 मार्च (शनिवार और रविवार) को बैंक बंद रहेंगे. जबकि कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में 14 से 16 मार्च (शुक्रवार से रविवार) तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. हालांकि, इस दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में आज फिर लगा 5 परसेंट का लोअर सर्किट, आखिर क्या है इस गिरावट की वजह?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















